Latest:
उधमसिंह नगर

मोदी सरकार की नीतियों से देश को मिली विकास की गति, शुक्ला। किच्छा में पूर्व विधायक ने चलाया जनसंपर्क अभियान

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर(खबर धमाका)। जनता पार्टी संगठन द्वारा चलाए जा रहे शक्ति केंद्र संपर्क अभियान के अंतर्गत विधानसभा संयोजक, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने विधानसभा प्रभारी दिनेश दर्जा मंत्री दिनेश आर्य के साथ लगातार शक्ति केंद्रों पर जाकर शक्ति केंद्र के अंतर्गत आने वाले समस्त बूथों की कमेटी के साथ बैठककर चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए कार्यकर्ताओं को उत्साहित कर रहे हैं।

जनसंपर्क अभियान के क्रम में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने शक्ति केंद्र बंडीया-चीनी मिल, शक्ति केंद्र पुलभट्ठा – बंगाली कॉलोनी, हाथी खाना, शक्ति केंद्र विकास कॉलोनी- पुरानी पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस क्षेत्र के समस्त बूथों की बैठक कर पार्टी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए बूथ पर अपनी सक्रियता बढ़ाने एवं अपने बूथ क्षेत्र में केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क करने एवं आगामी 27 मार्च को रुद्रपुर में आयोजित भारतीय जनता पार्टी नैनीताल उधमसिंहनगर लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट के नामांकन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक युवाओं के रुद्रपुर पहुंचने हेतु आवश्यक चर्चा की।

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार की नीतियों से देश के विकास को दोगुनी गति मिली है और यही कारण है कि आज देश की युवाशक्ति प्रधानमंत्री मोदी जी से प्रेरणा भी ले रही है और भारत के विकास में योगदान देने के लिए आगे भी आ रही है।

जनसंपर्क अभियान में मंडल अध्यक्ष मनमोहन सक्सेना, शक्ति केंद्र संयोजक देवेंद्र शर्मा, नरेश गंगवार, मूलचंद राठौर, बूथ अध्यक्ष मुकेश राठौर, कमलेश राठौर, दिलीप जीना, अमरीक सिंह मंड, अखंड प्रताप सिंह, प्रकाश पंत, महेंद्र पाल, जयदेव मंडल, किरण मंडल, मंगल मंगली प्रसाद, राजेश कोहली, महेंद्र पाल, पूरन भट, विनय मिश्रा, कमलेश तिवारी, मनजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, सभासद सतीश गुप्ता, राकेश गुप्ता, उदयभान यादव, राजू यादव समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!