श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को सदैव स्मरण करता रहेगा देश,चुघ। जयंती पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को भाजपाइयों ने किया नमन
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। जनसंघ के संस्थापक, भाजपा के प्रेरणा पुरुष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जंयती पर नगर निगम रुद्रपुर के निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौहान एवं भारत भूषण चुघ के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिंह कालोनी में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया ।
इस अवसर पर निर्वतमान मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि डॉ- श्यामाप्रसाद मुखर्जी, शिक्षाविद, चिंतक और जनसंघ के संस्थापक थे। वे मानवता के उपासक एवं सिद्धांतवादी थे। डा- श्यामा प्रसाद मुखर्जी पहले व्यक्ति थे जिन्होंने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा दिए जाने के खिलाफ आवाज बुलंद की थी। डॉ- मुखर्जी देश के प्रथम उद्योग मंत्री थे। राष्ट्रीय हितों की प्रतिबद्धता को अपनी सर्वाेच्च प्राथमिकता मानने के कारण उन्होंने मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दे दिया। बहुत कम उम्र में वे कलकत्ता विश्व विद्यालय के कुलपति बन गए थे। डॉ- मुखर्जी जम्मू- कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। उन्होंने 1951 में भारतीय जन संघ की नींव रखी। उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं। वह समाज के लिए आदर्श पुरूष थे।
किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौहान डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के लिए देश की अखंडता और एकता से बढ़कर कुछ नहीं था। जम्मू-कश्मीर में एक निशान, एक विधान, एक प्रधान के लिए उन्होंने अपने प्राणों तक की आहुति दे दी। राष्ट्र-कल्याण से लेकर शिक्षा और औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए उनके विचार सदैव प्रेरणा देते रहेंगे। उनके योगदान को देश कभी भुला नहीं पाएगा।
प्रदेश सहसंयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ भाजपा भारत भूषण चुघ ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपने जीवन में जो कार्य किए वे उस समय से बहुत आगे के थे। उन्हीं के प्रयासों से ही आज पश्चिम बंगाल और कश्मीर भारत के अभिन्न अंग हैं। देश डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को सदैव स्मरण करता रहेगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता राम प्रकाश गुप्ता, ठाकुर जगदीश सिंह देवेन्द्र सिंह बामल केशव शर्मा परवेज खान, हिमांशु शुक्ला, रोशन अरोड़ा,सतपाल गंगवार, सुशील चौहान, अक्षय गहलोद, मदन लाल शर्मा, विपिन पांडे, मानसिंह, रामचंद्र मौर्य, डालचंद मौर्य, भूपेंद्र,