Latest:
उधमसिंह नगर

पेयजल लाइनो के लीकेज को बन्द कराये विभाग,डीएम।पानी की किल्लत वाले क्षेत्रों में वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देश

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर (खबर धमाका)। जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागर में बैठक लेते हुये कहा कि गर्मी का सीजन है जनमानस को सुचारू पेयजल उपलब्ध कराने हेतु पेयजल महकमे अपनी पेयजल लाइनो के लीकेज को बन्द कराये ताकि पानी की बरबार्दी को रोका जा सकें। उन्होने कहा कि सभी पेयजल महकमे जिन शहरो, कस्बो, गांवो में पेयजल समस्या आ रही है उन्हे चिन्हित करते हुये सुचारू पेयजल उपलब्ध कराने हेतु वैकल्पिक व्यवस्थाए करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिन स्थानों पर बिजली की सप्लाई की वजह से जनता को पेयजल सुचारू रूप नही मिल पा रहा है उन क्षेत्रों में विद्युत विभाग से वार्ता कर विद्युत सप्लाई समय बढाकर ओवर हैड टैंको को भरकर पेयजल उपलब्ध कराया जाये। उन्होने कहा जिन कस्बों, गांवो में जनसंख्या दबाव बढ़ने व पुरानी पेयजल लाईन कम ब्यास की है व पुरानी होने के कारण लिकेज भी है जिससे पानी की आपूर्ति पुरी नही हो पा रही है एसे क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति कराने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने पेयजल महकमो को निर्देश दिये कि पेयजल टैंको की सफाई कराने के साथ ही पेयजल में क्लोरीन डालकर पानी सप्लाई सुचारू करें। उन्होने निर्देश दिये कि पेयजल महकमे के सभी अभियन्ता अपने-अपने क्षेत्र में पेयजल सुचारू उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगें। जहां कही भी पेयजल की कमी आती है तो अभियंता स्वंय क्षेत्र में जाकर पेयजल समस्या का निदान वैकल्पिक व्यवस्थाओं से कराना सुनिश्चित करेगें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, परियोजना निदेशक अजय सिंह, अधीक्षण अभियन्ता पेयजल मृदुला सिंह, अधिशासी अभियन्ता पीएन चौधरी, जल संस्थान रूद्रपुर तरूण शर्मा, खटीमा अजय कुमार, काशीपुर नरेन्द्र रैखाड़ी, सहायक अभियन्ता एलएम पाण्डे, कमल किशोर सहित पेयजल महकमे के अधिकारी मौजूद थे

error: Content is protected !!