दोस्त ही निकाल कातिल,गिरफ्तार।जाम से जाम लड़ाने के दौरान हुआ था झगड़ा।
नरेन्द्र राठौर
जसपुर(खबर धमाका)। तीन दिन पूर्व हुए भट्ठा चौकीदार हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए मृतक के कातिल दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक अभय प्रताप सिंह ने चौकीदार हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि 2 दिसंबर को मृतक हरपाल सिंह के पुत्र लोकेंद्र कुमार द्वारा तहरीर दी गई थी। कि 1 दिसंबर को फाइव स्टार ईट भट्ट ग्राम बहेड़ी उमरपुर धरमपुर स्वामी सहजाद द्वारा फोन कर सूचना दी कि उसके पिताजी हरपाल सिंह का शब कटे हालत में मिट्टी में दवा पड़ा मिला है। तथा उसके पिताजी को आखरी बार सतीश पूर्व कलवा पुत्र बाबूराम निवासी अंगदपुर के साथ शराब पीते देखा गया था । एएसपी ने बताया मामले मे मुकदमा दर्ज कर, गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्रा अधिकारी काशीपुर द्वारा उक्त घटना के अनावरण हेतु कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पांच टीमों का गठन किया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्त सतीश उर्फ कलुआ पुत्र बाबूराम को ठाकुरद्वारा रोड पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सतीश ने बताया कि वह हरपाल को 20-25 सालों से जानता था।दोनों साथ में ईटभट्टे पर काम करते थे । तथा गहरे दोस्त थे। एक साथ बैठकर शराब पीते थे ।30 नवंबर को भी दोनों एक साथ शराब पी रहे थे। इस दौरान दोनों का आपस में झगड़ा हो गया था । एसपी ने बताया झगड़े के दौरान सतीश ने ईट व लिप्टिस के डंडे से हरपाल सिंह पर वार किया । जिससे हरपाल सिंह गिर गया। पहले सतीश ने हरपाल सिंह को जगाने की कोशिश की लेकिन जब सतीश को लगा कि हरपाल सिंह मर गया तो डर के कारण सतीश ने साक्षय मिटाने मिटाने की नीयत से फावड़ा से गड्ढा खोदकर उसे दबाने का प्रयास किया। और मौके से भाग गया । अभियुक्त सतीश की निशादेही पर घटनास्थल से लिप्टिस का डंडा ,एक आदत ईट ,एक फावड़ा, खून में सनी हुई पेंट और कमीज तथा मृतक के खून लगे कपड़े बरामद हुए। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह ,उप निरीक्षक अनिल जोशी, उप निरीक्षक सुशील कुमार ,उप निरीक्षक भोपाल राम, उप निरीक्षक गणेश दत्त भट्ट ,उप निरीक्षक कौशल भाकुनी ,उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह बिष्ट ,उप निरीक्षक हरीश आर्य ,ललित दीगारी, धीरज वर्मा ,जगदेव सिंह, कांस्टेबल बबलू गोस्वामी,राजकुमार ,अब्दुल, वीरेंद्र शुक्ला, अरुण कुमार ,बच्ची सिंह आदि शामिल रहे।