Latest:
उत्तराखंड

पत्रकार ने पूछा सवाल,क्या कांग्रेसी भी होते हैं हिंदू!अखिर क्यों खड़ी हुई ऐसी नौवत। विस्तार से पढ़ें पूरी खबर

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)।राम और सनातन का लगातार विरोध कर रही कांग्रेस पार्टी को लेकर आम आदमी तो आम आदमी मीडिया के मन में भी कांग्रेस को लेकर संका पैदा होने लगी है। इसके कई कारण भी है,और यह काफी हद तक सही भी है।
दरासल गुरुवार को शहर सरस्वती विद्या मंदिर में संघ के पदाधिकारी ने आगामी 20 जनवरी को गाधी पार्क में हनुमान चालीसा के पाठ को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया।प्रेस वार्ता में में संघ के पदाधिकारी ने कहा कि अध्योया में 22 जनवरी को होने वाली श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर संगठन की तरफ से लगातार कार्यक्रम किया जा रहे हैं। श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले रुद्रपुर में 20 जनवरी को हनुमान चालीसा का पाठ होगा, जिसमें सर्वधर्म के लोगों को आमंत्रित किया गया है‌ जिसमें हिन्दू,सिख ,जैन व अन्य धर्म के मठाधीशों को बुलाया गया है,इधर वार्ता के दौरान एक निजी चैनल के सम्पादक  ने पूछा कि क्या कांग्रेसियों को भी हिंन्दु मानते हो, जिसपर हर कोई आश्चर्यचकित हो गया। भानू चुघ ने यह सवाल आचनक क्यों पूछा ,यह अपने आप में बड़ा सवाल नहीं है। मीडिया जुड़े पंडितों की मानें तो जिस प्रकार कांग्रेस पार्टी के नेता राम और सनातन को लेकर लगातार बयानबाजी कर रहे रहे, उससे हर किसी के जुवान पर यह सवाल बैठा हुआ है। जिसका जबाब कांग्रेस को देना होगा।जिस प्रकार कांग्रेस के कुछ नेता बयानबाजी कर रहे हैं। उससे लोगों को शंका हो गई है,कि यह हिंदू हैं भी या नहीं। निजी के पत्रकार ने सवाल पूछा है उसके पीछे भी यही कारण है।
यदि कांग्रेस ने अपने व्यवहार में बदलाव नहीं किया तो देश का हिंदू समाज यह मान लेगा कि कांग्रेस का मतलब हिंदू विरोधी है,जिसका खामियाजा कांग्रेस भुगत रही है और आने वाले दिनों और ज्यादा भुगतेंगी ‌
फिलहाल प्रेसवार्ता में पत्रकार के सवाल की जमकर चर्चा हो रही है।

error: Content is protected !!