बाबा तरसेम के हत्यारों को मिलेगी ऐसी सजा,जो भविष्य के लिए बनेगी नज़ीर,डीजीपी।नानकमत्ता पहुंचे प्रदेश के डीजीपी अभिनव कुमार। बोल हत्यारों के करीब तक पहुची पुलिस
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। एतिहासिक गुरूद्वारा नानकमत्ता साहिब के प्रधान सेवक बाबा तरसेम सिंह की हत्याकांड का दूसरे दिन भी खुलासा नहीं हो सका, इधर शुक्रवार को प्रदेश के डीजीपी नानकमत्ता पहुंचे। उन्होंने पूरी घटना की जानकारी ली, साथ कहा कि घटना के आरोपियों को ऐसी सजा दी जायेगी जो भविष्य में नज़ीर बन सके, कोई ऐसा दुस्साहस दुबारा न करें।
शुक्रवार को नानकमत्ता पहुंचे डीजीपी अभिनव कुमार गुरूद्वारे की संगत के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि वह जानते कि घटना के बाद लोगों में गुस्सा और डर पैदा हुआ है, लोगों के मन तरह तरह के सवाल भी खड़े हो रहे होंगे, लेकिन पुलिस आरोपियों को पकड़ने में पूरी मुस्तैदी से लगी हुई है प्रदेश के तेजतर्रार जवानों को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाया है, एसटीएफ की टीम भी इसपर काम कर रही है, उन्होंने कहा कि पुलिस ने लगभग दोनों आरोपियों की पहचान कर ली है। घटना में किसकी साजिश है,यह जांच का विषय है,जो भी दोषी होगा उसपर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
गौरतलब है कि गुरुवार की सुबह बाबा तरसेम सिंह की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी,जब वह कुर्सी पर बैठे हुए थे, घटना को एक बाइक पर सवार दो पगड़ीधारी बदमाशों ने अंजाम दिया था पुलिस ने इसकी वीडियो भी जारी की थी