Latest:
उधमसिंह नगर

जनपद में बढ़ेगा विकास प्राधिकरण का दायरा। डीएम ने प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ की बैठक। उपजिलाधिकारियों को दिए जनपद में सभी अवैध कालोनियों पर नजर रखने के निर्देश

नरेन्द्र राठौर (खबर धमाका)।  जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कैम्प कार्यालय में बैठक लेते हुए जनपद में विकास प्राधिकरण का दायरा बढ़ाने का प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण को दिये। उन्होने कहा कि जनपद के सीमा क्षेत्रों में कट रही कॉलोनियां व बसावट पर पैनी नजर रखने के निर्देश उप जिलाधिकारियों को दिये।

https://www.facebook.com/share/p/1C8PozmuC4/

https://fb.watch/zpSfztG_QT/

https://www.facebook.com/share/p/1EUkq5nzqG/
जिलाधिकारी ने कहा कि जो क्षेत्र प्राधिकरण के अन्तर्गत आते है उन क्षेत्रों में भू-खण्डो का पंजिकरण प्राधिकरण में व जो प्राधिकरण से बाहर आते है उन भूखण्डो/कॉलोनियांे का पंजीकरण अनिवार्य रूप से रेरा में कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में हाउस टैक्स भू स्वामित्व का अधिकार नही देता है इसलिए प्रोपर्टी रजिस्टर अथवा खतौनी देखकर ही रजिस्ट्री करने के निर्देश सब रजिस्ट्रारो को दिये। उन्होने सभी उप जिलाधिकारी, सब रजिस्ट्रार को नगर निकाय अधिकारियों के साथ बैठकर प्रोपर्टी रजिस्टर देखने के निर्देश भी दिये।
बैठक में उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण जय किशन, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, अभय प्रताप सिंह, ओसी गौरव पाण्डेय, सहायक आयुक्त निबंधन सुधांशु त्रिपाठी, सभी सहायक निबंधक मौजूद थे व उप जिलाधिकारी वर्चुअल के माध्यम से जुड़े थे।
————————————————–

error: Content is protected !!