Latest:
उधमसिंह नगर

गूलरभोज में मोबाइल शाप में चोरी का खुलासा,तीन गिरफ्तार।हरियाणा के चोरों दिया घटना का अंजाम।एसएसपी ने पुलिस टीम को 2000 का ईनाम देने की घोषणा

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर (खबर धमाका)। गदरपुर क्षेत्र के गूलरभोज में 19 दिसंबर की रात्रि मोबाइल शाप में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।दो आरोपी हरियाणा के बताए जा रहे, एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पुलिस टीम को दो हजार का ईनाम देने की घोषणा की है।

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने गदरपुर थाने में खुलासे के दौरान बताया कि 19 दिसंबर की रात्रि चोरों ने गूलरभोज क्षेत्र में पीके टेलीकाम से हजारों का माल साफ कर दिया था। खुलासे के गठित पुलिस टीम की जांच में पता चला की घटना में हरियाणा के लोगों का हाथ है। जिसपर पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले रामू पुत्र बच्चन सिंह, गुरदेव सिंह पुत्र बलकार सिंह निवासी जैबाबाद पलवल हरियाणा, सतनाम पुत्र जोगेन्दर सिंह निवासी टांडा अमीरचंद बन्नाखेडा ऊधमसिंहनगर को गिरफ्तार कर चोरी के मोबाइल व अन्य सामान बरामद किया है। पूछताछ में पता चला कि हरियाणा के दोनों आरोपी घटना से पहले बाजपुर में एक शादी समारोह में शामिल हुए थे,वहीं पर उन्होंने चोरी की योजना बनाई थी।

error: Content is protected !!