Latest:
उधमसिंह नगर

पंतनगर के दो घरों में हुई लाखों की चोरी का खुलासा पांच लाख से अधिक के माल के साथ एक गिरफ्तार

नरेंद्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)।पंतनगर थाना क्षेत्र के जवाहरनगर में रिटायर्ड पुलिस कर्मी समेत दो घरों में हुई लाखों के जेवर और नगदी चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है। बता दें रिटायर्ड पुलिस कर्मी रमेश सिंह बिष्ट एवं ललित मोहन शाह निवासी जवाहर नगर थाना पंतनगर ने तहरीर देकर कहा था कि 27 अगस्त को अज्ञात चोर घर से लाखों रूपये के सोने चांदी के जेवर और नगदी चुराकर ले गये। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया था। टीम ने छानबीन करते हुए मामले में रविवार शाम को आबिद पुत्र मौú हुसैन निवासी डोगपुर थाना गदरपुर को पन्तनगर नगला वाईपास पर दुर्गा टायर वर्कशांप के पास से गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पकड़े गये आरोपी के कब्जे से काले रंग की पन्नियो में 2 मंगलसूत्र, दो जोडी कान के झूमके, दो पौजी के दाने , एक लोकेट , दो कान के टॉपस , एक जोडी चांदी की पायल, 10 जोडी चांदी के धागुले, सात चांदी की मूर्तियां के अलावा नौ हजार की नगदी बरामद की। बरामद माल की कीमत पांच लाख बीस हजार आकी गयी है। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जो घटना के दौरान मोबाइल का प्रयोग नहीं करता है। पूर्व मे भी वह जेल जा चुका है। आरोपी ने पन्तनगर पुलिस से बचने के लिए किसी पुराने मामले मे रामपुर न्यायालय न्यायालय में आत्मसर्मपण किया था। मामला शान्त होते देख वह बीती 5 सितम्बर को अपनी जमानत कराने के बाद जवाहर नगर मे की गयी चोरी के छुपाये सामान को ले जाकर बेचने की फिराक में था। खुलासा करने वाली टीम में उप निरीक्षक हेमचंद्र सिंह, उप निरीक्षक दिनेश रावत कांस्टेबल मनीष जोशी आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!