Latest:
उत्तराखंड

रुद्रपुर में तीसरी आंख रखेंगी अपराधियों पर नजर। विधायक शिव अरोरा ने 48 कैमरों का किया लोकार्पण। सीसीटीवी के लिए विधायक निधि से फिर की दस लाख देने की घोषणा। एसएसपी समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने की सराहना।

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर(खबर धमाका)। अपराध नियंत्रण एव महिला सुरक्षा , नागरिक सुरक्षा के मध्यनजर भयमुक्त, अपराध मुक्त क्षेत्र बनने के दृष्टि से विधायक शिव अरोरा द्वारा विधायकनिधि से बाजार क्षेत्र व उसके आस पास मुख्य चौराहों में लगाए गये केमरों के जाल जो अपराधियो के खिलाफ निर्णायक प्रहार साबित होगा , जिसका लोकार्पण गांधी पार्क में विधायक शिव अरोरा द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी की मौजूदगी में नारियल फोड़ कर किया गया, जिसमें पहले चरण 48 कमरे पुलिस विभाग को समर्पित किये गये जिसका नियंत्रण पुलिस विभाग द्वारा 24 घण्टे किया जायेगा, वही विधायक शिव अरोरा बोले निश्चित रूप से उन्होंने विधायक बनते ही कहा था कि नाली सड़क या अन्य कार्य सामान्यतः सभी जनप्रतिनिधि करते हैं लेकिन रुद्रपुर विधानसभा उत्तर प्रदेश के कई जगह से बॉर्डर लगते है उस दृष्टि से यह आये दिन आस पास के क्षेत्रों से अपराधी आते हैं और वारदात के बाद पुनः अपने क्षेत्र को लौट जाते हैं जिससे उनपर नकेल कसना कठिन हो रहा था जिसके दृष्टिगत यह सीसीटीवी कैमरे जिसको हम तीसरी आँख बोलते हैं इसको पहले चरण में हमने बाजार क्षेत्र व उसके आस पास लगाया है जो अपराधी को अपराध करने से पहले कई बार चेताने का कार्य करेगा और यदि वारदात होती है तो उसमें अपराधी को पकड़ने में ये कैमरा कारगर सिद्ध होगा, वही विधायक शिव अरोरा ने कहा उनका लक्ष्य है विधानसभा रुद्रपुर भयमुक्त हो अपराध मुक्त हो जिसके लिये वह हर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य चरणबद्ध रूप से करेगे तो उसके निमित पुलिस विभाग के आग्रह पर दूसरे चरण में ट्रांजिस्ट कैम्प फुलसूंगा अटरिया रोड गंगापुर रोड क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे का जाल बिछाया जाएगा , विधायक शिव अरोरा ने कहा इसी प्रकार पुलिस विभाग जहां जरूरत अनुसार कैमरे लगाने को कहेगा उसको पूरी प्राथमिकता के आधार पर करवाने का कार्य करेंगे तो विधायक ने दूसरे चरण के लिये 10 लाख की धनराशि जारी करने की घोषणा की।

वही कार्यक्रम में जिले के कप्तान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने मच पर आभार विधायक शिव अरोरा का आभार जताते हुए कहा कि आधुनिक युग में अपराध नियंत्रण के लिये नई नई टेक्नोलॉजी विकसित हो गयी है जिसमे अपराधी ओर अपराध पर नियंत्रण हेतु सीसीटीवी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है तो वही विधायक शिव अरोरा ने बाजार क्षेत्र में कैमरे लगाए हैं जो व्यापारी वर्ग के साथ साथ आमजन के लिये भी उपयोगी साबित होंगे, उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हम यह हम 1000 से ऊपर कैमरे विभिन्न माध्यमो से लगवा चुके हैं तो उनका लक्ष्य 2000 कैमरे लगाने का है साथ ही विधायक रुद्रापुर का आगे भी कैमरे लगाने में इसी प्रकार सहयोग मिलता रहै यह हमको अपेक्षा रहेगी, वही यह तीसरी आँख सीसीटीवी कैमरा अपराधियों की कमर तोड़ने के लिये बहुत कारगर साबित होगा ।

वही विधायक शिव अरोरा का पुलिस विभाग द्वारा शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर इस सीसीटीवी की सौगात देने हेतु आभार जाता और भविष्य में इस प्रकार सहयोग मिलता रहे ।

इस दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, मंडी चेयरमैन के के दास, देवभूमि व्यापार मंडल अध्यक्ष गुरमीत सिंह, जिला महामंत्री अमित नारग, एसपी सिटी मनोज कत्याल, एसपी क्राइम मनीषा जोशी, सीओ अनुषा बडोला, आरआई वेद प्रकाश भट्ट, सीओ संचार रेवधर मठपाल , कोतवाल विक्रम राठौर, टीआई विजय विक्रम, सीपीयू राकेश बिष्ट, भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, धर्म सिंह कोली, सुरेश कोली,किरन विर्क, सुनील ठुकराल , धीरेंद्र मिश्रा, शालनी बोरा, स्वाति शर्मा, महि सकलानी, राधेश शर्मा, सुनील यादव, विनय बत्रा, मोहन तिवारी, वेद ठुकराल, , रवि सिडाना, हरीश अरोरा, मयंक कक्कड़, सोनू अनेजा, सुरेश शर्मा, संजीव शर्मा, राजेश गर्ग, मनोज मदान,सुशील गाबा, राजेश पप्पल, विक्की घई, उमेश पसरीचा नमन चावला, राजेश जग्गा, भीमसेन गुप्ता, विकास सागर, सुनील सागर, डंम्पी चोपड़ा, विकास बठला, मनमोहन सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!