चाणक्य नीति के चक्रव्यूह में फंसे ठुकराल।अब कांग्रेस में इंट्री पर भी संसय,!वायरल आडियो बन रही बाधा,मीना ने दिल्ली तक खींची दीवार।
रुद्रपुर (खबर धमाका)। तीन वर्ष पर पहले टिकट कटने के बाद भाजपा से बगावत करने वाले पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की मुश्किलें कम नहीं हो रही है, भाजपा में लौटने के उनकी सभी कोशिश नाकाम हुई तो अब कांग्रेस में जाने का भी उनका मंसूबा पूरा पायेगा इसकी उम्मीद कम ही है। वजह वह आडियो जो पिछले दिनों वायरल हुई थी। पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा ने वीडियो को आधार बनाकर ठुकराल के लिए रुद्रपुर से लेकर दिल्ली तक दीवार खड़ी कर दी है। जिससे फिलहाल ठुकराल की कांग्रेस में इंट्री पर नो कमेंट हो गया है।
https://www.facebook.com/share/v/19nyWiEyY9/
अब चार दिन पहले रुद्रपुर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने खबर धमाका पर पहली बार अपने पत्ते खोलते हुए पहली बार कहा था कि वह कांग्रेस में जाने को तैयार हैं। जिसके बाद रुद्रपुर की राजनीति में सर्गमिया बड गई थी, माना जा रहा था कि ठुकराल कांग्रेस में शामिल होकर महापौर का चुनाव लडेंगे। ठुकराल के इस एलान से भाजपा के माथे पर पसीना आ गया था। चर्चा चल रही थी कि ठुकराल यदि कांग्रेस से चुनाव लड़ें तो फिर भाजपा प्रत्याशी के लिए जीत आसान नहीं होगी। इधर वायरल एक कथित आडियो को लेकर मीना शर्मा ने रुद्रपुर से लेकर दिल्ली तक ठुकराल की कांग्रेस में इंट्री पर दीवार खड़ी कर दी। मीना अपनी आपत्ति और आडियो लेकर दिल्ली पहुंच गई। जहां उन्होंने महिलाओं के बारे में ऐसी सोच रखने वाले व्यक्ति को पार्टी में लेने पर एतराज़ जताया है। बताया जा रहा कि हाईकमान ने मीना की मांग को गंभीरता से लिया है,और फिलहाल ठुकराल की कांग्रेस में इंट्री पर हरी झंडी देने से इन्कार कर दिया है। जिससे ठुकराल के हाथों फिलहाल मायूसी हाथ लगी है। हालांकि ठुकराल के कांग्रेस में लौटने की सम्भावनाएं अभी खत्म नहीं हुई है। हालंकि जानकारों की मानें तो चाणक्य नीति के चक्रव्यूह ने ठुकराल को फसा कर रख दिया है। चाणक्य नीति की बजह से ही ठुकराल की न तो भाजपा में वापसी हो पा रही है,और न ही कांग्रेस में उनकी इंट्री की सम्भावना है।असल विधानसभा चुनाव से पहले वायरल हुई उनकी आडियो की वजह से उनका टिकट कटा था तो अब निकाय चुनाव से पहले वायरल हुई आडियो ने भी उनकी राजनीति को मुश्किल में डाल दिया है। ठुकराल जब भी आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं,उनके समाने मुश्किलें खड़ी हो जाती है,जिसके लिए कहीं न कहीं वह खुद जिम्मेदार है।