ठुकराल का मजबूत हाथ,अब शिव के साथ। विधायक शिव अरोरा ने माला पहनाकर किया स्वागत।ठुकराल को बागी करने में निभाई थी अहम भूमिका
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। लोकसभा सभा चुनाव से भाजपा का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा,इधर अब रुद्रपुर में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के दहने हाथ मानें जा रहे आशीष छाबड़ा ने अपने साथियों के साथ ठुकराल का साथ छोड़ दिया है।
मंगलवार को विधायक शिव अरोरा के कार्यकाल पर आशीष छाबड़ा और एडवोकेट प्रमोद मित्तल का विधायक शिव अरोरा ने स्वागत किया। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम पुष्कर सिंह धामी की सबक साथ सबका विकास वाली सोच से हर कोई प्रभावित हैं, पार्टी के कुछ लोग आपसी मनमुटाव के चलते भटक गए थे, लेकिन अब वह सही रास्ते पर लौट आए है, इससे पार्टी को मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक के प्रवक्ता आशीष छाबड़ा ओर विधि सलाहकार एडवोकेट प्रमोद मित्तल दोनों पूर्व विधायक के मजबूत स्तंभ थे,
पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के प्रवक्ता आशीष छाबड़ा और विधि सलाहकार प्रमोद मित्तल का स्वागत करते विधायक शिव अरोरा
दोनों का शहर का जाना माना नाम है। दस वर्ष पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के साथ रहे छाबड़ा ने ही 2022 विधानसभा चुनाव में टिकट कटने पर ठुकराल को बागी करने में सबसे तेज आवाज उठाई थी, बताया जा रहा कि केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट पूर्व विधायक को समझाने के लिए दो दिनों तक रुद्रपुर में ही रहे थे, लेकिन ठुकराल से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई, जिसपर भट्ट ने ठुकराल को फोन किया था, ठुकराल के फोन पर उस समय आशीष छाबड़ा बात कर रहे,आशीष छाबड़ा ने फोन पर ही केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री से दो टूक कहा था कि अब ठुकराल दावेदारी वापसी नहीं करेंगे।और ठुकराल की बड़ी जीत तय है। आशीष ने केंद्रीय मंत्री के ठुकराल से बात भी करना मुनासिब नहीं समझा था। इधर आशीष छाबड़ा ने कहा कि वह विधायक ठुकराल और भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में लौटे हैं,उनकी अस्था हमेशा भाजपा के साथ थी और रहेंगी।
इस सांसद प्रतिनिधि योगेश वर्मा, मंडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता,मयंक कक्कड़,किरन विर्क, बिट्टू चौहान, अनमोल विर्क,सोनू वर्मा समेत दर्जनों भाजपाई मौजूद थे।