उधमसिंह नगर

उत्तराखंड में तीरथ और निशंक की छुट्टी।गढ़वाल से बलूनी,हरिद्वार से त्रिवेंद्र को टिकट। भाजपा की दूसरी लिस्ट में उत्तराखंड की तस्वीर की साफ

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर (खबर धमाका)। भाजपा ने बुधवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में उत्तराखंड की दो सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को फाइनल कर दिया गया है। लिस्ट के अनुसार पौढ़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से तीरथ सिंह रावत का टिकट काटकर अनिल बलूनी और हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह रावत को चुनावी मैदान में उतारा गया है। इन नामों के एलान के साथ सभी सियासी अटकलों पर विराम लग गया।

इससे पहले हरिद्वार सीट से पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक और पौढ़ी गढ़वाल सीट से तीरथ सिंह रावत सांसद थे, भाजपा हाईकमान ने दोनों के टिकट काटकर ने चेहरों को मैदान में उतारा है।

 

 

 

 

 

error: Content is protected !!