व्यापार मंडल चुनाव, कोषाध्यक्ष पद पर बल्लू की बल्ले-बल्ले।हर वर्ग का मिल रहा पूरा समर्थन
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल का चुनाव आगामी 4 फरवरी को होना है। जनता इंटर कॉलेज में मतदान होगा और शहर के तमाम व्यापारी अपने-अपने मत का प्रयोग करेंगे ।व्यापार मंडल चुनाव में कोषाध्यक्ष पद पर बलविंदर सिंह बल्लू का तूफानी जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है ।प्रातः काल से ही कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी बल्लू अपने समर्थकों के साथ हर प्रतिष्ठान पर पहुंचकर व्यापारियों का आशीर्वाद ले रहे हैं। उन्होंने व्यापारियों का आश्वस्त किया कि यदि वह उनके सहयोग और स्नेह के बदौलत इस चुनाव में जीत हासिल करेंगे तो वह व्यापारियों की समस्याओं के निदान के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। बल्लू ने कहा कि शहर में पार्किंग की समस्या बहुत बड़ी है जिस कारण आज दिन बाजार में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है ऐसे में वह समस्या से निदान के लिए संघर्ष करेंगे ताकि शहर में एक पार्किंग बन सके और यह बाजार जाम से मुक्त हो पाए ।उन्होंने कहा कि जल भराव से भी व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि बरसात के बाद शहर के विभिन्न स्थानों पर जलभराव हो जाता है जिससे लोगों को दुश्वारियो का सामना करना पड़ता है, ऐसे में वह शासन प्रशासन के सामने पार्किंग और जलभराव का मुद्दा मजबूती से रखेंगे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार शहर के सभी व्यापारियों का सहयोग ने मिल रहा है उससे उनकी जीत सुनिश्चित है। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मुख्य बाजार, गल्ला मंडी, सिविल लाइन , भूरारानी ,मॉडल कॉलोनी, सब्जी मंडी, सिंह कॉलोनी सहित विभिन्न स्थानों पर व्यापारियों से संपर्क किया जहां उन्हें सभी का भरपूर आशीर्वाद मिला। उन्होंने कहा कि यह व्यापार मंडल का चुनाव व्यापारियों का चुनाव है ऐसे में व्यापारी उनके सहभागी हैं। उन्होंने कहा की कई सालों से वह सदैव व्यापारियों के हितों के लिए समर्पित रहे हैं और इस बार चुनावी मैदान में है ताकि व्यापारियों की समस्याओं को प्रमुखता से उठा सकें ।उन्होंने शहर के सभी बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त किया और युवाओं को आश्वस्त किया कि वह उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ेंगे। उन्होंने अपील की कि आगामी 4 फरवरी को सभी व्यापारी अपने मत का प्रयोग अवश्य करें और उन्हें विजयी बनाएं। शहर के सभी बुजुर्गों और युवा व्यापारियों ने बल्लू को विश्वास दिलाया कि वह उनके साथ हैं और हर हाल उन्हें विजयी बनाएंगे।