ट्रांजिट कैंप में कार लूटकांड का खुलासा, तीन लुटेरे गिरफ्तार।दो सप्ताह पहले तंमचे की नोक पर लूटी गई थी कार।कार बरामद करने में पुलिस फेल
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। । कार खरीदने आए लोगों ने कार को ट्रायल के बहाने तमंचे की नोंक पर लूटने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि कार बरामद नहीं हो सकी है। कार बिहार में बेचने की बात बताई जा रही है। पुलिस कार्यालय में एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के और एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने घटना का खुलासा करते बताया कि 26 जून को ग्रीनपार्क निवासी जसविंदर सिंह के पास सामिया लेक सिटी काशीपुर रोड निवासी अबरार अंसारी पुत्र निसार अहमद और आवास विकास विवेकानंद नगर निवासी वंश मखीजा पुत्र प्रमोद मखीजा आए। इस दौरान उन्होंने उसकी फर्म से कार खरीदने के लिए बात की। बाद में कार ट्रायल के नाम पर उसे साथ मोदी मैदान तक ले गए। जहां उन्होंने अपने एक अन्य साथी के साथ तमंचे के बल पर कार लूट ली और फरार हो गए। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप इंस्पेक्टर भारत सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास के साथ ही अन्य जगह पर लगे करीब पांच सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जिसमें लूटी गई कार ललितपुर के रास्ते गोरखपुर होते हुए बिहार मोतीहारी जनपद ले जाने की जानकारी मिली। इस पर पुलिस की एक टीम बिहार चली गई। जबकि अन्य टीम आरोपितों की तलाश में जुट गई। बताया कि शनिवार की सुबह सूचना मिली कि बिहार माेतीहारी में कार बेचकर अबरार और वंश मखीजा रुद्रपुर आ चुके है। जिस पर पुलिस ने ग्रीन पार्क काशीपुर रोड से अबरार अंसारी को दबोच लिया। उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। इस दौरान अबरार अंसारी ने बताया कि उसने वंश मखीजा और ग्राम बेरिया दाैलत केलाखेड़ा निवासी जितेंद्र उर्फ जतिन पुत्र विनोद के साथ मिलकर कार लूटी। इसके बाद कार बिहार के जिला मोतीहारी में मनीष नाम के युवक को पांच लाख में बेच दिया। बाद में पुलिस ने वंश मखीजा और जितेंद्र को भी रुद्रपुर से गिरफ्तार कर लिया। वंश मखीजा के पास से लूटी गई कार की आरसी बरामद हुई। पुलिस ने तीनों को कार्रवाई के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
कार बरामद करने के लिए पुलिस की एक टीम बिहार मोतीहारी रवाना हो गई है। जल्द ही कार बरामद कर लूटी गई कार खरीदने वालों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। टीम में आवास विकास पुलिस चौकी प्रभारी अरविंद बहुगुणा,एसआई ललित चौधरी,एसआई गणेश पांडे, एएसआई जितेंद्र कुमार,हेड कांस्टेबल राजीव शाही, अर्जुन पाल, अनिल कुमार,चंदन सिंह, जगमोहन सिंह आदि शामिल रहे।
बाक्स
टीम को 1500 रुपए का ईनाम
रुद्रपुर। एसपी क्राइम और एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस टीम को एसएसपी की ओर से 1500 रुपए ईनाम देने की घोषणा की। साथ ही टीम की पीठ भी थपथपाई।