जनता इंटर कालेज में ‘‘एक पेड माॅ के नाम’’ के तहत चलाया गया वृक्षारोपण अभियान। जनता इंटर कालेज में
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। जनता इण्टर काॅलेज रूद्रपुर में वृक्षारोण अभियान की शुरूवात वृह्द वृक्षारोपण कर की गयी। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.एस. राजपूत जी एवं विद्यालय प्रबन्ध समिति तथा स्थानीय जेसीआई एल्यूमनी संस्था द्वारा विद्यालय में पौधे लगाये गये।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारम्भ किये गये ‘‘एक पेड़ माॅ के नाम’’ अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक छात्र को अपने घर के आस-पास एक पौधा अपनी माॅ के नाम से लगाना था। लेकिन बहुत बड़ा वर्ग इस प्रकार के छात्रों का है जिसके घर या आस-पास वृक्षारोपण का स्थान नहीं है उनके लिए विद्यालय में वृक्षारोपण करने का अवसर दिया गया है। इसी के अन्तर्गत आज जनता इण्टर काॅलेज में वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरूवात की गयी। इस अभियान में स्थानीय जेसीआई एल्यूमनी संस्था द्वारा विद्यालय में 150 पौधे दिये गये। आज इस अभियान की शुरूवात जिला शिक्षा अधिकारी डी.एस. राजपूत, खण्ड शिक्षा अधिकारी मो0 सावेद आलम, विद्यालय प्रबन्ध समिति, विद्यालय के प्रधानाचार्य डाॅ0 सतीश कुमार, जेसीआई ऐल्यूमनी क्लब एवं छात्रों ने पौधे लगाकर की।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पेड़ हमारे जीवन के लिए अत्यन्त आवश्यक हैं। वर्तमान में बढ़ते विकास के क्रम में पर्यावरण स्तर में निरन्तर गिरावट आ रही है जिससे निपटना एक बड़ी चुनौती है। प्रदूषण के इस बढ़ते दौर को रोकने के लिए पेड़ एक मात्र उपाय हैं इसलिए घरती और जीवन को बचाना है तो हमे अनिवार्य रूप से वृक्ष लगाने पड़ेंगे और उनकी सुरक्षा भी करनी पड़ेगी।
प्रधानाचार्य डाॅ सतीश कुमार ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होने बताया कि विद्यालय में पहले भी लगभग 2000 पौधे है लेकिन विद्यालय को ट्री गार्ड की आवश्यकता है।
जेसीआई एल्यूमनी क्लब के अध्यक्ष श्री राधेश्याम अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि ट्री गार्ड उनकी संस्था उपलब्ध करायेगी। उनके साथ कैलाश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, हरवीर चैधरी, प्रदीप कुमार, सुनील शुक्ला, महेन्द्र मित्तल, श्रीराम मौर्य, नीलम अग्रवाल, सुषमा अग्रवाल ने भी इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर संजय आर्य, अर्जुन सिंह, भुवन चन्द्र डुंगराकोटी, मनोज सिंह, विजय त्रिवेदी, महेन्द्र कुमार, विरेन्द्र जोशी, हेम पंत, अमित कपूर, अनिल गंगवार, गोविन्द मजूमदार संजीत चक्रवर्ती, लाल बहादुर, रंजीत राज, अमित भारती, मुकेश, रचना नेगी, मनीषा, प्रियंका जोशी, ज्योति, कल्पना, वर्षा आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।