Latest:
उधमसिंह नगर

रुद्रपुर में भाजपा चुनाव कार्यालय पर फंसा पेंच। प्रशासन से अनुमति न मिलने पर उद्घाटन स्थागित।भाजपा को अब ने कार्यालय के तलाश।पढे,किस बजह से फसा पेंच

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर (खबर धमाका)। लोकसभा चुनाव के लिए रुद्रपुर विधानसभा में खुलने जा रहे भाजपा कार्यालय पर पेंच फंस गया है। भाजपा को प्रशासन से अनुमति न मिलने की बजह से कार्यालय शुभारंभ का कार्यक्रम स्थागित करना पड़ा है।

जानकारी के मुताबिक रुद्रपुर विधानसभा में चुनाव संचालन के भाजपा ने नैनीताल रोड स्थित एक बड़े भवन में कार्यालय खोलने की सभी तैयारी पूरी कर ली थी,जिसका उद्घाटन रविवार को तीन बजे भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल और विधानसभा संयोजक विधायक शिव अरोरा को करना था, इसके लिए मीडिया को भी बुलाया गया था। इधर रविवार को दोपहर के समय यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। बताया जा रहा कि प्रशासन की अनुमति न मिलने की बजह से ऐसी नौवत खड़ी है।

बताया जा रहा चुनाव आचार संहिता के नियम के मुताबिक धार्मिक स्थल, स्कूल और अस्पतालों को चुनाव प्रक्रिया से दूर रखा गया है। उपरोक्त स्थानों के 200 मीटर के परिधि में चुनाव प्रचार पूरी तरह प्रतिबंधित है। जबकि भाजपा का चुनाव कार्यालय जहां खुलने जा रहा था उसके बगल में अस्पताल मौजूद था, प्रशासन ने इसी को देखते हुए भाजपा कार्यालय खोलने के लिए किए गए आवेदन पर हाथ खड़े कर दिए। इधर प्रशासन से अनुमति न मिलने की बजह से भाजपा पदाधिकारी अव ने भवन की तलाश में जुटे हैं।

error: Content is protected !!