कर्ज से परेशान मुबंई के व्यापारी ने फांसी लगाकर दी जान।बंद कमरे में पंखे से झूलता मिला शव।सोसाइट नोट में लिखी दर्द की दास्तां
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। रुद्रपुर के शिमला पिस्तौर गांव में महाराष्ट्र के व्यापारी फैक्ट्री स्वामी ने कर्ज से परेशान होकर मौत को गले लगा लिया । बंद कमरे में उसका शव पंखे पर लटका मिला। पुलिस को मृतक के पास से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने कर्जा अधिक होने के कारण आत्महत्या का उल्लेख किया है। सहायक पुलिस अधीक्षक निहारिका तोमर ने मौका मुआयना कर स्थिति का जायजा लिया।
अमित लोखंडे आयु 40 वर्ष पुत्र रमेश लोखंडे निवासी मेरीगोल्ड गोदरेज हिल खाडकपाड़ा कल्याण वेस्ट मुम्बई महाराष्ट्र रुद्रपुर कोतवाली अंतर्गत ग्राम शिमला पिस्तौर स्थित ड्रीम होम्स में किराये का घर लेकर रहता था। उसकी शिमला पिस्तौर में ही रामदास इंटरप्राइजेस के नाम से कंपनी है। मंगलवार सुबह अमित लोखंडे अपने कमरे में चला गया और उसके बाद जब उसका कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने घर के मुख्य द्वारा पर लगी घंटी बजाई। अमित ने घंटी बजाने पर भी जब कोई जवाब नहीं दिया तो पड़ोसियों ने शक होने पर मंगलवार शाम लगभग सात बजे डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल हरकत में आ गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब दरबाजा खोला तो लोखंडे पंखे से लटका हुआ था। सहायक पुलिस अधीक्षक निहारिका तोमर सहित प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र उसकी फोटोग्राफी करवाने के बाद शव को नीचे उतारा। मंगलवार रात व्यापारी का शव मोर्चरी भिजवाने के साथ मुंबई स्वजन को सूचित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार ने बताया स्वजन के आने पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। महाराष्ट्र के व्यापारी अमित लोखंडे का भाई भी उसके साथ ही ड्रीम होम्स में रहता था। कुछ दिन पूर्व ही वह मुंबई चला गया था।