रुद्रपुर के दो अलवेले राम भक्त,एक राम,दूसरा हनुमान।अध्योया में राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले आए चर्चा में। एक घर जाकर कर रहा सेवा,दूसरा पैदल ही राम लला के दर्शन करने निकला
नरेन्द्र राठौर। रुद्रपुर (खबर धमाका)। अध्योया में 22 जनवरी को होने जा रही राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरा देश भक्तिमय हो चुका। हर किसी की जुबान है। अब सिर्फ राम ही राम है।
ऐसे रुद्रपुर के दो रामभक्त की भी जमकर तारीफ है। इस कड़ी में सबसे बड़ा नाम शहर के युवा समाज सेवी सुशील गाबा का है। सुशील गाबा पिछले कई वर्षों से शहर की मुख्य रामलीला में हनुमान का रोल निभाते रहे हैं। रामलीला में हनुमान का रोल निभाते निभाते वह पूरी तरह श्रीराम के भक्त बन गए हैं। अध्योया में होने वाले श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की ज्यों ही तारीख तय हुई, वैसे ही वह आचनक मंदिर में पूजा के बाद पैदल ही रुद्रपुर से अध्योया के लिए पैदल ही निकल पड़े। सुशील अध्योया की करीब पैदल ही पहुंच चुके हैं। रास्ते में उनका रामभक्तों ने खूब स्वागत भी किया है।
इधर दूसरा नाम समाजसेवी और भाजपा के वरिष्ठ नेता भारत भूषण चुघ का है। राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन हर व्यक्ति के घर दीप जलें और खुशी मनाई जा सके, इसके लिए वह हर घर तक दीप,बाती,राम का कैलेंडर व अन्य जरुरत की चीजें पहुंच रहे हैं। इस काम में आने वाला पूरा खर्चा भी वह स्वयं वहन कर रहे। चुघ की मानें तो ऐतिहासिक दिन पर सभी खुशी मनाएं, इसके लिए वह घर घर तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं,इसके लिए उन्होंने आर्थिक रुप से किसी से भी सहयोग नहीं लिया है।
वास्तव में यह बड़ी पहल और सेवा है। शहर में राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों से खुशियां मनाने की तो सभी बात कर रहे हैं, लेकिन चुघ का सेवा सबसे अलग है। जिसकी जमकर तारीफ हो
रही है।