Latest:
उत्तराखंड

ऊधमसिंहनगर में एक करोड़ की शराब के साथ दो गिरफ्तार। चैकिंग के दौरान गरदपुर पुलिस को मिली सफलता।कैंटर में ले जाती जा रही थी 745 पेटी अवैध शराब पुलिस की को 2500 का ईनाम

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर में पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक करोड़ रुपए की अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।शराब कैंटर से तस्करी की जा रही थी।
एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टीसी ने पुलिस टीम को 2,500 रुपए के ईनाम की घोषणा की है।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी के मुताबिक नशा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है। लोकसभा चुनाव के मध्येनजर इसपर और अधिक सख्ती बरती जा रही है। इसी अभियान के तहत गदरपुर थानाध्यक्ष भुवन चंद्र जोशी के नेतृत्व मे गत रात्रि को चौकी प्रभारी सकैनिया द्वारा सकैनिया चौराहे के पास चैकिंग के दौरान मसीत की तरफ से आ रहे कैन्टर न0-UP22-BT-2263 को रुकने का इशारा किये जाने पर उक्त कैन्टर के चालक द्वारा वाहन कैन्टर को तेजी से सकैनिया से गदरपुर की तरफ तेजी से भगाये जाने पर पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन कैन्टर न.- UP22-BT-2263 को चौकी सकैनिया के सामने बैरियर लगा कर रोक लिया गया। कैन्टर मे लदे माल के बारे में पूछे जाने पर वाहन चालक द्वारा वाहन मे प्लाई बोर्ड होना बताया गया, जिसके मौके पर कागजात तलब किये जाने पर वाहन चालक द्वारा कोई कागजात नही उपलब्ध कराया जा सका जिस पर पुलिस टीम द्वारा वाहन को चैक किया गया तो आरोपियों द्वारा वाहन मे BACARDI मार्का की अवैध अग्रेजी शराब का परिवहन किया जाना पाया गया। जिसमें कुल 745 पेटी नाजायज शराब कुल अनुमानित कीमत 01 करोड रुपये है। पुलिस के मुताबिक कैंटर काशीपुर से शराब लेकर निकला था, शराब कहा जा रही थी,इसकी जांच की जा रही है
इनकी हुई गिरफ्तारी
1-सोनू पुत्र राम सिह निवासी ग्राम-तालनपुर थाना-भोट जनपद-रामपुर (उ0प्र0)
2-धर्मपाल पुत्र शिवलाल निवासी ग्राम-तालनपुर थाना-भोट जनपद-रामपुर (उ0प्र0)

error: Content is protected !!