Latest:
उधमसिंह नगर

रुद्रपुर में सीलिंग की भूमि पर निर्माणाधीन दो भवन ध्वस्त। प्रशासन ने रोक के बाद भी चल रहे निर्माण पर चलाई जेसीबी।जमीन बेचने वालों पर भी कार्यवाही की तैयारी

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। शहर के सीलिंग प्रभावित क्षेत्र में चल भवन निर्माण को प्रशासन की टीम ने जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। प्रशासन की कार्यवाही से सीलिंग प्रभावित क्षेत्र में रहे लोगों में हड़कंप मच गया।

तहसीलदार दीपक कुटौला के मुताबिक रुद्रपुर के फाजपुर महरौला में सीलिंग प्रभावित क्षेत्र में निर्माण कार्यों पर हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी है। रोक के बाद दो भवन का निर्माण हो रहा था, जिन्हें दो सप्ताह पहले रुकवा कर नोटिस दिया गया था। इसके बाद भी दो भवनों के निर्माण किया जा रहा था। एक मकान में लिंटर डालने की तैयारी चल रही थी। सूचना पर रविवार को एसडीएम मनीष विष्ट के निर्देश तहसील प्रशासन, निगम व पुलिस टीम की मौजूदगी में तीनों निर्माणाधीन भवनों को ध्वस्त कर दिया गया है।
तहसीलदार दीपक कुटौला ने कहा कि सीलिंग की जमीन बेच रहे भूमाफिया का भी पता लगाया जा रहा है। उन्होंने खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने लोगों से सीलिंग प्रभावित जमीन न खरीदनें की अपील की।

error: Content is protected !!