उधमसिंह नगर

बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में दो की मौत, बुझा इकलौता घर का चिराग

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर (खबर धमाका)। आईटीआई थाना क्षेत्र में लोहिया पुल के समीप देर रात मोटर साइकिल से मोटरसाइकिल की आमने-सामने से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टकराहट इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही दोनों बाइक चालकों ने दम तोड़ दिया। पुलिस को मामले की जानकारी मिलने पर उसने मौके पर पहुंचकर दोनों मृतकों के शवों को कब्ज में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए उसे पीएम हाउस भेज दिया जहां से पोस्टमार्टम के बाद पुलिस द्वारा शवों को परिजनों के हवाले कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक ग्राम उधमावाला, थाना भगतपुर जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश निवासी सचिन कुमार सैनी 19 वर्ष पुत्र महेंद्र कुमार सैनी मेहनत मजदूरी कर अपनी पढ़ाई किया करता है। बताया गया कि बीती रात्रि लगभग 9ः30 बजे वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर काम पर से वापस घर की ओर लौट रहा था इसी दौरान आईटीआई थाना क्षेत्र में लोहिया पुल के समीप विपरीत दिशा से द्रुत गति से चली आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल से मोटरसाइकिल की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। एक्सीडेंट की इस घटना में दोनों बाइक चालक बुरी तरह लहूलुहान हुए। सिर तथा आंख में गंभीर चोट होने के कारण दोनों बाइक चालकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक सचिन मां-बाप का इकलौता था। दूसरे मृतक की शिनाख्त पुलिस ने दढियाल टांडा जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी टीकाराम 55 वर्ष पुत्र कल्लू सिंह के रूप में की। बताया जा रहा है कि मृतक टीकाराम का एक मकान यहां आईटीआई थाना क्षेत्र के खड़कपुर देवीपुरा में निर्माणाधीन है। मृतक टीकाराम घटना के वत्तफ अपने पैतृक गांव से खड़कपुर निर्माणाधीन मकान की देखरेख के लिए आ रहा था लेकिन इसी बीच पीछा कर रही मौत ने उसे अपने चुंगल में ले लिया। मृतक टीकाराम के दो पुत्र तथा दो पुत्रियां हैं। उसके सभी बच्चों की शादी हो चुकी है। ऐसे ही दुर्घटना की भेंट चढ़ा सचिन पुलिस में भर्ती की तैयारी में था। वह एक भाई और एक बहन है। इकलौता होने के कारण घर में कोहराम मचा है।

error: Content is protected !!