उत्तराखंड

परिवाहन विभाग के दो परिचालक वर्खास्त।लंबे समय से दोनों चल रहे थे अनुपस्थित 

रचना राठौर(खबर धमाका)। उत्तराखंड परिवहन निगम ने लंबे समय से अनुपस्थित दो परिचालकों को बर्खास्त करने का निर्णय लिया है। कई नोटिस देने के बाद भी परिचालक कार्य स्थल पर उपस्थित नहीं हो रहे हैं।

https://www.facebook.com/share/v/16d5CwF44h/

https://www.facebook.com/share/p/15Wnb33tLt/

https://www.facebook.com/share/v/1WDPHJg7B8/

रोडवेज डिपो के सहायक महाप्रबंधक केएस राणा ने बताया कि परिचालक मनोज जोशी जून 2024 और परिचालक इदरीश कुमार सितंबर 2023 से अनुपस्थित चल रहे हैं। दोनों को कई बार कार्यस्थल पर उपस्थित होने का नोटिस दिया जा चुका है लेकिन दोनों कार्य स्थल पर उपस्थित नहीं हुए है। परिचालकों के लगातार अनुपस्थित रहने से कार्य प्रभावित हो रहा है। दोनों परिचालकों की अनुपस्थिति को उच्चाधिकारियों ने गंभीरता से लिया है। इसे गंभीर लापरवाही माना गया है।

बताया कि निगम प्रबंधन ने दोनों परिचालकों की सेवा समाप्त करने का निर्णय ले लिया है। बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बताया कि एक सप्ताह के भीतर दोनों परिचालकों को बर्खास्त कर दिया जाएगा। एजीएम ने बताया कि दोनों परिचालक निगम के नियमित कर्मचारी हैं।

error: Content is protected !!