ऊधमसिंहनगर में राशन की दो दुकानें सस्पेंड। राशन वितरण में अनियमिताएं मिलने पर हुई कार्रवाई
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। राशन वितरण में मनमानी कर रहे ऊधमसिंहनगर के दो राशन विक्रेताओं पर गाज गिर गई है। जिला पूर्ति अधिकारी ने जांच में पुष्टि होने पर रुद्रपुर और किच्छा क्षेत्र की दो दुकानें सस्पेंड कर दी है।
जानकारी के मुताबिक रुद्रपुर के रम्पुरा क्षेत्र संचालित सतीष आर्य और किच्छा क्षेत्र के नारायण पुर कोठा के अशोक कुमार की दुकान को जिला पूर्ति अधिकारी ने सस्पेंड कर दिया।
बताया जा रहा कि दोनों सस्ता गल्ला विक्रेताओं की दुकान पर पिछले काफी समय से राशन वितरण में मनमानी की शिकायत मिल रही थी। रम्पुरा स्थिति सतीष आर्य की दुकान पर पिछले सप्ताह पूर्ति अधिकारी अनीता तिवारी ने छापा था,छापे के दौरान दुकान बंद पाई गई थी, दुकानदार ने इसकी सूचना भी विभाग को नहीं दी थी,नरायण पुर कोठा की दुकान की भी ऐसी ही शिकायत मिली थी, जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य के मुताबिक जांच में राशन वितरण में अनियमिताओं की पुष्टि होने के बाद कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि राशन वितरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी, जहां भी शिकायत मिलेगी, कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सभी राशन विक्रेताओं को समय पर राशन वितरण की सलाह दी है