Latest:
उत्तराखंड

ऊधमसिंहनगर पुलिस का नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार। पुलिस महकमे ने जारी किया आंकड़े,इस वर्ष अब तक 5.35 करोड़ के मादक पदार्थ बरामद।2022 का रिकार्ड तोड़ा, इस वर्ष 242 मुकदमें,अब तक 300 सौ की गिरफ्तारी

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। 2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त प्रदेश बनाने का ऐलान कर चुके मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह की मंशा पर ऊधमसिंहनगर पुलिस जमकर पसीना वहां रही है। पुलिस ने इस वर्ष नशा तस्करों पर खड़ा प्रहार करते हैं। 5.35 करोड़ से ज्यादा के मादक पदार्थों के साथ 2022 से अब तक 542 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस वर्ष अब तक 300 से ज्यादा से नशा तस्करों की गिरफ्तारी हुई है।

पुलिस कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक जिले में 2023 में अब तक 53569680 रुपया की स्मैक,अफीम,चरस, गांजा ,नशे के इंजेक्शन व दवाइयां बरामद की है। जिले में इस बर्ष 300 मुकदमे दर्ज है,यानी के हर दिन नशा तस्करों पर पुलिस कार्रवाई हो रही है।
एसएसपी डाक्टर मंजूनाथ टीसी ने दावा किया है कि इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई ज्यादा तेज हुई है। यानी पुलिस ने 2022 का रिकार्ड 2023 में सितंबर में ही तोड़ दिया है।

देखें पुलिस कार्रवाई के आंकड़े 

error: Content is protected !!