उत्तराखंड

ऊधमसिंहनगर में पुलिस बर्बरता की हुई इंतहा,करन मेहरा।कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने रुद्रपुर एसएसपी कार्यालय की video की शेयर।Video में सुने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने ऊधमसिंहनगर पर क्या लगाए आरोप 

नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। नर्स हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग को एसएसपी से मुलाकात करने जा रही कांग्रेस महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष के साथ एसएसपी कार्यालय के बाहर हुई धक्का मुक्की का मामला तूल पकड़ गया। मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा ने घटना की निंदा करते हुए ऊधमसिंहनगर पुलिस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह बर्बरता की इंतहा है। एसएसपी का कुछ दिनों पहले दिया गया बयान इससे मेल खाता है। उन्होंने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलने का भी ऐलान किया है।

एसएसपी की पिछले दिनों वायरल हुई video 

मंगलवार को नर्स रेप-हत्याकांड के मामले कांग्रेस महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ज्योती रोतेला पार्टी की महिलाओं के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची। पुलिस कार्यालय के बाहर ही बेरीकेडिंग करके उन्हें रोक लिया। जिसके बाद महिलाओं ने बेरिकेडिंग हटाकर अंदर जाने का प्रयास किया। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष करन मेहरा ने जारी की video में पुलिस कांग्रेस महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ज्योती गैरोला को डंडे से रोकते हुए नजर आ रही है। कुछ पुलिस कर्मी उनकी पीठ में डंडा चुभोते हुए नजर आ रहे। इस दौरान कांग्रेस महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष बेहोश भी हो जाती है।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष करन मेहरा इसपर गंभीर सवाल उठाते हुए ऊधमसिंहनगर एसएसपी और पुलिस को अडे हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले एसएसपी मंजूनाथ टीसी कह रहे थे,कि उन्होंने दरिंदों को खत्म करने का ठेका नहीं ले रहा है,और अब महिलाओं के साथ पुलिस ऐसा व्यवहार कर रही है।जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाये

गा।

error: Content is protected !!