ऊधमसिंहनगर के दो जू-जित्सू खिलाड़ियों को खेल विभाग से मिली 10 लाख की छात्रवृत्ति।संघ के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ सहित अनेकों खिलाड़ियों ने मिठाई खिलाकर जताई खुशी।
नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। श्री दुर्गा मंदिर धर्मशाला रूद्रपुर में आज दिनांक 1 सितंबर 2024 को जिला जू–जित्सु एसोसिएशन ऑफ ऊधम सिंह नगर के तत्वावधान में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें खेल विभाग उत्तराखंड द्वारा जू–जित्सु खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति मिलने पर जिला जू–जित्सु संघ के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ ने दोनो खिलाड़ियों को मिठाई खिलाकर सम्मानित करते हुए बधाई दी।
अध्यक्ष भारत भूषण ने कहा कि जनपद के जू–जित्सु खिलाड़ी लगातार राज्य, राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवा रहे हैं। और खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को उजागर करने हेतु जिला जु–जित्सू संघ द्वारा सजक प्रयास किए जा रहे है। ओर उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्य के दिशा निर्देशन में खेल क्षेत्र में खिलाड़ियों के हित में कई फैसले लिए जा रहे हैं जिनका लाभ खिलाड़ियों को प्राप्त हो रहा है।
प्रशिक्षक एवं महासचिव ऋषि पाल भारती ने कहा कि जू–जित्सु खेल, खेल मंत्रालय, भारत सरकार एवं स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया साईं द्वारा मान्यता प्राप्त है। चीन के होंगझाऊ में आयोजित हुए 19वें एशियाई खेलों में भारत देश का प्रतिनिधित्व करने पर कमल सिंह को उत्तराखंड खेल विभाग द्वारा सात लाख पचास हजार रूपए एवं थाईलैंड में अयोजित हुई सातवीं एशियन जू–जित्सु चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने पर जय प्रकाश को दो लाख पचास हजार रुपए की प्रोत्साहन छात्रवृत्ति देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला जुजित्सु एसोसियेशन ऑफ उत्तराखंड के महासचिव विनय जोशी, रसिका सिद्दिकी, जिला डीएसओ जानकी कार्की, जु–जित्सू एसोसिएशन ऑफ ऊधम सिंह नगर के उपाध्यक्ष जॉनी हिराम, शोभा तिग्गा, कोषाध्यक्ष किशोर सिंह, कैनाथ लाल, कृष्ण साना, कृष्ण चौहान, देवेंद्र रावत, विनोद लखेरा, शंकर सिंह बसेरा, सुखदेव सिंह, राजीव राणा, विजय गिरधर, सतनाम चावला, रघु रावत, वसीम खान, यतेंद्र कुमार, अभिषेक राजपूत, नरेंद्र सिंह, शेखर सक्सेना, अपूर्व मनोहर सिंह, जगविंदर सिंह, अजय शर्मा राज कोली, सहित अनेकों अभिभावक गण एवं खेल प्रेमी लोगों ने बधाई दी।