फर्जी दास्तावेजो पर रुद्रपुर आ रहे मिथाइल अल्कोहल से भरे दो टैंकर यूपी पुलिस ने पकड़े। जहरीली शराब बनाने में आता है काम।गुजरात की कंपनी से रवाना हुए थे 62 लीटर मैथेनाल लेकर टैंकर 10 करोड़ बताई जा रही कीमत
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। फर्जी दास्तावेजो से पंतनगर सिडकुल की एक कंपनी के लिए गुजरात से आ रहा मैथेनाल भरे दो टैंकर यूपी की आबकारी विभाग व रजबपुर पुलिस ने पकड़ लिया।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर संयुक्त चैकिंग अभियान में दो टैंकर में लदा 62 हजार लीटर मिथाइल अल्कोहल(मैथेनाल) पकड़ा है। अल्कोहल लदे यह टैंकर गुजरात से उत्तराखंड लाए जा रहे थे। राजस्थान निवासी चालक व क्लीनर को भी गिरफ्तार किया है।पायला कलां थाना सिरधरी राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया गया। उनसे मिथाइल अल्कोहल के संबंध में दस्तावेज मांगे गए तो उनके कब्जे से फर्जी दस्तावेज मिले। बरामद मैथेनाल की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है।संयुक्त टीम ने टोल प्लाजा पर दिल्ली की ओर से आ रहे. दो टैंकरों को रोका। टैंकर पर एथनाल लिखा था तथा उनका रंग सफेद था। जबकि एथनाल के ट्रक का रंग नियमानुसार भूरा होता है। जांच की तो दोनों टैंकर में एथनाल की जगह मैथेनाल मिला। टीम ने दोनों टैंकर के चालक रामाराम निवासी रुधोनी मुण्धो की धानी मोतियों का तला थाना सदर जिला बाडमेर राजस्थान और रेखाराम निवासी कांगो की धानी रमणिक लाल संस गोसालिया एंड कंपनी गांधी धाम कच्छ गुजरात के हैं। जिन्हें वहीं की राधे श्याम लोड लाइन्स ट्रांसपोर्ट कंपनी के माध्यम से शिरडी आर्गेनिक्स प्राइवेट लि. सिडकुल पंतनगर, उत्तराखंड भेजे गए थे।
सीओ अरुण कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया है। इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी की जा रही है।
इधर यूपी पकड़े गए अवैध अल्कोहल(मिथेनाल) को लेकर ऊधमसिंहनगर में आबकारी विभाग बेखबर है। बताया जा रहा कि प्लाईवुड कंपनियों में इसका मामूली यूज होता है, लेकिन इतने बड़े पैमाने पर मिथाइल लाया जाना कई सवाल खड़े कर रहा है,कहा तो यह भी जा रहा कि उत्तराखंड के शराब माफिया इसी प्रकार फर्जी दस्तावेज बनाकर मिथाइल गुजरात से लाकर जहरीली शराब बनाने का काम कर रहे हैं।मामले में रुद्रपुर के आबाकारी अधिकारी महेंद्र विष्ट ने बताया कि उन्हें मामले की ज्यादा जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जायेगी।