Latest:
उत्तराखंड

प्रशिक्षण के बाद उत्तराखंड मिनी गोल्फ टीम गोवा रवाना।37 वे राष्ट्रीय खेल गोवा में करेगी प्रतिभाग

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर (खबर धमाका)।  उत्तराखंड की मिनी गोल्फ टीम को खेल निदेशालय देहरादून और उधम सिंह नगर खेल कार्यालय के द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर समाप्ति के उपरांत 37 वे राष्ट्रीय खेलो, गोवा मैं प्रतिभाग करने के लिए रवाना किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे श्री भारत भूषण चुग प्रदेश डिसेबल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं जिला कीड़ा कार्यालय के प्रभारी श्री हरीश राम बाजपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम के प्रभारी श्री रघुवीर सिंह विर्क अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए श्री भारत भूषण चुग ने कहा कि उत्तराखंड मिनी गोल्ड की टीम 37 में राष्ट्रीय खेल जो गोवा में आयोजित हो रहे हैं अपना उच्चतर प्रदर्शन करके उत्तराखंड का नाम रोशन करेगी उन्होंने टीम के वापस होने पर उनका स्वागत समारोह करने की बात करी तथा राष्ट्रीय खेलो में प्रतिभाग करने वाले समस्त खिलाड़ियो को शुभकामनाएं दी । मुख्य अतिथि न ने खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की आशा व्यक्त करते हुए कहा कि जो खिलाडी पदक लेकर लौटेंगे उनका स्वागत समारोह उनके द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम मैं भारत भूषण चुग ने खिलाड़ियों के लिए अनेकों घोषणा की उक्त अवसर पर संगठन के सदस्यअभिजीतसिंहबह लउत्तराखंड टीम के पुरुष वर्ग के सदस्य योगेश पांडे,सुमित मेहता , अभय बिष्ट, मयंक सुंदरियाल, महेंद्र आर्या, मंदीप सिंह, चेतन भट्ट, निशांत सिंह लूंठी तथा महिला वर्ग के सदस्य कुमारी प्रगति दुमका, दिव्या गोस्वामी दिया उप्रेती, स्वेता भाकुनी, कशिश शर्मा, दिया मेहर, वैशाली पांडे, खुशी शर्मा, पलक पाठक, सुषमा मेहरा, हेमा, समृद्धि थपियाल उनके प्रशिक्षक बेबी कोर एवं टीम मैनेजर श्री हरि सिंह मेहर उपस्थित थे मिनी गोल्फ एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष डी के शर्मा (एडवोकेट) ने बताया कि उत्तराखंड प्रदेश की टीम लगातार राष्ट्रीय खेलों में और अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है और इसी कारण राष्ट्रीय खेल हेतु क्वालीफाइंग इनको प्राप्त हुआ है उन्होंने आशा व्यक्त की उत्तराखंड निश्चय ही 37 वे राष्ट्रीय खेल में पदक हासिल करके वापस लौटेंगी। उक्त अवसर पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डीसी पंत एवं कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ नागेंद्र शर्मा ,डॉराजेश कुमार,पंकज जोशी अपजीत सिंह बहल लोकेश पांडेय सहित अनेक खेल संगठनों के लोगों ने उत्तराखंड टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। डॉ नागेंद्र शर्मा ने खेल निदेशालय देहरादून और क्रीडा कार्यालय उधम सिंह नगर का प्रशिक्षण हेतु आभार व्यक्त किया

error: Content is protected !!