खामोस: पुलिस सो रहे हैं! रुद्रपुर कोतवाली गेट पर पीड़ितों की पिटाई। चंद कदम पर अपर पुलिस अधीक्षक और बैठते हैं कोतवाल। चार दिन बाद video वायरल हुई तो खुली पोल।आधा दर्जन नामजद समेत 16 पर केस
नरेन्द्र राठौर,/रुद्रपुर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर में अपराधियों को ना कानून का डर है और ही पुलिस का ।आलम है कि थाना,कोतवाली के पास भी अपराधी मारपीट करने से नहीं घबरा रहे हैं। रुद्रपुर कोतवाली गेट पर पिछले दिनों दो युवकों के साथ हुई मारपीट इसका उदाहरण है। घटना की video वायरल होने पर पुलिस ने छह नामजद सहित 16 आरोपियों पर केस दर्ज किया है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलिस वीडियो के आधार पर अज्ञात लोगों को चिन्ह्ति करने की कार्रवाई कर रही है। सवाल यह है कि कोतवाली गेट करीब 10 मिनट तक हुई इस घटना की पुलिस को खबर कैसे नहीं लगी । जबकि चंद कदम पर अपर पुलिस अधीक्षक आईपीएस निहारिका तोमर का कार्यकाल है,तो चंद कदम पर कोतवाल बैठते हैं,उस समय कोतवाली का पहरेदार और ड्यूटी पर तैनात अधिकारी कहा थे।
जानकारी के मुताबिक ग्राम बागवाला कोलड़िया निवासी राधेश्याम ने पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि उनकी बागवाला में आरएस इंटरप्राइजेज के नाम से आटा चक्की व सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान है। 26 अगस्त की शाम वह अपनी दुकान पर अमित यादव निवासी ग्राम बागवाला के साथ बैठा था। इसी बीच सूरज साहनी, ऋतिक कुमार निवासी किरतपुर, विपिन कुमार उर्फ विक्की, सचिन कुमार, नितिन कुमार, नकुल निवासी ग्राम बागवाला कोलड़िया उनकी दुकान के पास खेत में नशा कर रहे थे और आपस में गालीगलौज कर रहे थे। उन्होंने गालीगलौज से मना किया तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद वह अमित के साथ कोतवाली में शिकायत करने चला गया था। कोतवाली के पास गाड़ी खड़ी कर वह और साथी अमित उतरे ही थे कि इन युवकों ने अपने 10 अन्य साथियों के साथ उन पर हमला कर दिया था। आरोपियों ने उनकी बेरहमी से पिटाई की थी और यह घटना कोतवाली के पास एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
पुलिस ने छह नामजद और 16 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि मामले में केस दर्ज करने के बाद विवेचना की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज से भी मारपीट करने वाले अन्य आरोपियों को चिन्ह्ति किया जाएगा।