Video,कांवड़ यात्रा का पूजन के साथ हरिद्वार से शुभारंभ। सावन का पवित्र पर्व के लिए कांवड़ लाने वालों की लगी भीड।15 जुलाई को होगा जलाभिषेक
नरेन्द्र राठौर
हरिद्वार(खबर धमाका)। सावन का पवित्र और लाखों लोगों की आस्था का प्रतीक पर्व का मंगलवार को गंगा के तट पर पूजन के साथ शुभारंभ हो गया। पूजन कार्यक्रम में हरिद्वार के एसएसपी और एसटीएफ प्रभारी अजय सिंह समेत, तमाम विद्वानों, बाबाओं और आम लोगों ने भाग लिया।
सावन के माह में शिव रात्रि तक चलने वाले कांड यात्रा का मंगलवार को हरिद्वार के गंगा तट से शुभारंभ हो गया। शुभारंभ के मौके पर हवन यज्ञ कर सुख शांति की कामना की गयी। मंगलवार से लोगों गंगा में डुबकी लगाकर कांड लेकर अपने गंतव्य के लिए रवाना होने शुरू हो गया।जो शिव रात्रि पर अपने अपने क्षेत्रों में कांबड लेकर चढ़ायेंगे। हर साल सावन में लाखों की तादाद में कावड़ियां पदयात्रा करके कावड़ लेकर आते हैं और गंगा जल से अपने निवास के आसपास शिव मंदिरों में शिव का अभिषेक करते हैं। वैसे तो आप पूरे सावन में कभी भी भगवान शिव का अभिषेक कर सकते हैं लेकिन, सावन की शिवरात्रि पर लाखों की संख्या में लोग जलाभिषेक करते हैं। इस बार सावन शिवरात्रि 15 जुलाई 2023 को है। इस दिन जलाभिषेक किया जाएगा।