Latest:
उत्तराखंड

Video:टाइल्स मार्केट प्रकरण,कांग्रेस का सरकार पर हंमला। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा बोले मालिकाना हक देने वाले चला रहे बुल्डोजर, सरकार पर गरीब-कारोबारियो को उजाड़ने का आरोप,पूरजोर तरीके से विरोध का ऐलान

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। महानगर के फाजलपुर महरौला में टाइल्स मार्केट को उजाड़ने पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा की जनता का मालिकाना हक देने का लालीपोप थमाकर वोट लेने वाले बुल्डोजर चला है। सैकड़ों लोगों को उजाडा जा चुका है।और अब कारोबारियो को उजाड़ा रहे है। उन्होंने कहा की यह सब एक साजिश के तहत हो रहा है,जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। कांग्रेस पूरी ताकत के साथ बुल्डोजर सरकार का विरोध करेगी।

गुरुवार को जिला विकास प्राधिकरण की टीम पुलिस फोर्स और बुल्डोजर लेकर टाइल्स मार्केट पहुंच गयी। सूचना पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हिमांशू गाबा, सीपी शर्मा भी मौके पर पहुंच, उन्होंने टाइल्स मार्केट के व्यापरीय की पीड़ा सुनकर सरकार की कार्यवाही पर रोष जताया। उन्होंने कहा की एक तरफ सरकार लोगों को मालिकाना हक देने,वे रोजगारों को अपना करोबार करने की बात कह रही है। दूसरी तरफ कारोबारियो को उजाड़ा जा रहा है। इससे सरकार की मंशा साफ हो गयी है। सरकार गरीब, कारोबारियो को भूखमरी की कगार पर पहुंचाना चहाती है। आम जनता रो रही है। उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा की मनमानी किसी हाल में नहीं चलने दी जायेगी । बुल्डोजर सरकार का पूरा विरोध किया जायेगा। सडक से सदन तक लड़ाई लडी जायेगी।

error: Content is protected !!