Video,रुद्रपुर की बदहाल सड़कें, ट्रांजिट की एक और सड़क की वीडियो हुई वायरल,मेयर का विकास,सड़क पर बहता है नाली का पानी
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। महानगर में मुख्य शहर को छोड़ दिया जाए तो अन्य इलाकों का हाल कैसा है,यह हम आज फिर आपको दिखा रहे हैं,दो दिन पहले ट्रांजिट कैप की मुख्य सड़क का वीडियो आपने देखा ही होगा,अब ट्रांजिट कैंप में शिवनगर श्मशान घाट से मुख्य ट्रांजिट कैंप को जोड़ने वाली सड़क का हाल देख लीजिए।
इस सड़क पर दो सौ ज्यादा दुकानें हैं। पार्षद कैलाश राठौर का घर भी इसी सड़क पर पड़ता है। करीब 20 हजार से ज्यादा लोगों इस सड़क से गुजरने है। मगर बदहाल रोड की सड़क का मतलब ही बदल गया है। नाली का पानी सडक पर वह रहा है। अगर पैदल इस सड़क से गुजरने की सोच रहे तो फिर आपके कपड़े गंदे होने तय है। कांग्रेसी नेता अर्जुन विश्वास ने बताया की एक लाख की आबादी वाले ट्रांजिट कैंप की सभी मुख्य सड़कों का यही हाल है। यदि सड़कों का निर्माण नहीं हुआ तो वह शीघ्र ही क्षेत्र के हजारों लोगों के साथ नगर निगम का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि मेयर रामपाल पूरी तरह फेल हो गए हैं। गरीब बस्तियों का ध्यान नहीं दिया जा रहा है।