Video,सीएम के कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला की नो एंट्री!विधायक का चुनाव हारकर सासंद बनने का देख रहे सपना जनता के समाने करते हैं सीएम का करीबी होने का दावा। वीडियो वायरल होने के बाद खुली कलाई
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। यूं तो किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला किसी की पहचान के मोहताज नहीं है। लंबे दशक से राजनीति करने वाले पूर्व विधायक शुक्ला अपने 10 वर्ष तक किच्छा से विधायक रहे है,यह तक की वह आगामी लोकसभा में भाजपा से सांसद पद की दावेदारी भी करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने ऊधमसिंहनगर ही नहीं नैनीताल क्षेत्र में भी अपने होर्डिंग लगाए दिए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके बहुत नजदीकी रिश्ते हैं,यह बात भी वह खुले मंचों पर कहते रहे है, लेकिन सच्चाई क्या यह सब जानते हैं। इसका उदाहरण शुक्रवार को देखने को मिला।
बताया जाता की सीएम पुष्कर सिंह शुक्रवार को रुद्रपुर के एक होटल में उघोगपतियों के साथ बैठक कर रहे थे,बैठक में सीएम के पीछे पीछे किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला भी पहुंच गए, लेकिन पुलिस ने उन्हें कार्यक्रम स्थल के गेट पर रोक दिया, पूर्व विधायक अन्दर जाने की भरपूर कोशिश करते रहे, लेकिन उन्हें सीएम के कार्यक्रम में एंट्री नहीं मिल पायी, जिसके बाद पूर्व विधायक मायूस होकर लौट गए,इधर पूर्व विधायक को सीएम के कार्यक्रम में एंट्री न मिलने से चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। राजनीति से जुड़े लोगों की मानें तो पूर्व विधायक से भाजपा दूरी बना रही है, इसके पीछे उनपर पिछले कुछ दिनों से लग रहे आरोप और पार्टी को भरोसे में लेकर किए जा रहे कार्यक्रम मुख्य बजह है। पूर्व विधायक के कार्यकलापों की बजह से किच्छा क्षेत्र में भाजपा के कमजोर होने की भी बात कही जा रही है, बताया जाता की पार्टी के जमीन से जुड़े लोगों पूर्व विधायक की कार्यप्रणाली से ख़फ़ा है।