Latest:
उत्तराखंड

ऊधमसिंहनगर में विजीलेंस ने एक और रिश्वतखोर दबोचा। किसान से आठ हजार लेते पटवारी की हुई गिरफ्तार।इस वर्ष डीपीआरओ समेत कई रिश्वतखोर जा चुके हैं जेल

नरेन्द्र राठौर 
रुद्रपुर(एसएनबी)। विवादित जमीन पर सही रिर्पोट लगाने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहे पटवारी को विजीलेंस की टीम ने आठ हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार लिया।
विजीलेंस टीम की मुताविक सितारगंज क्षेत्र के एक व्यक्ति ने शिकायत की थी। उसने जमीन पर विवाद चल रहा। जिसमें उसके द्वारा धान लगाया है। इस मामले में दूसरा पक्ष उसे धान नही कटाने दे रहा था, जिसपर उसने एसडीएम से शिकायत की थी, शिकायत कर्ता के मुताविक पटवारी उसकी गलत रिपोर्ट लगा दी। इधर एसडीएम से शिकायत करने पर पटवारी सही रिर्पोट लगाने के नाम पर 8000 हजार रुपया मांग रहा था। जिसपर पीडित ने विजीलेंस से शिकायत कर दी। गुरूवार को विजीलेंस ने एसपी अनिल सिंह मनराल के नेतृत्व में टीम ने पटवारी पटवारी त्रिलोचल सुवाल को उप तहसील नानकमत्ता के सरकारी आवास पर रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। विजीलेंस की कार्यवाही ने सरकारी कर्मचारियों में हडकंप मच गया। विजीलेंस टीम इस वर्ष अब तक डीपीआरओ समेत कई रिश्वतखोरों पर शिकंजा कस चुकी है। इसके बाद भी सरकारी महकमे में इसकी कमी नहीं आ रही है। पटवारी को दवोचने वाली टीम में निरीक्षक विनोद कुमार यादव व अन्य कर्मी मौजूद थे।

 

error: Content is protected !!