Latest:
उत्तराखंड

उत्तराखंड में मतदान का महापर्व शुरू। मुख्य आयुक्त बीबी आर पुरुषोत्तम, डीएम ऊधमसिंहनगर ने भी डाला वोट। शुरुआत में मतदान की गति धीमी,कई जगह सूने पडे है बूथ

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। उत्तराखंड की पांचों लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो चुका है। ऊधमसिंहनगर में रिटर्निग ऑफिसर उदयराज सिंह, देहरादून में मुख्य चुनाव आयुक्त डा. बीबी आर पुरुषोत्तम समेत तमाम अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने मतदान कर लोगों से मतदान करने का संदेश दिया है। मतदान के बाद दोनों अधिकारियों ने अपनी उंगली पर लगी इंक का निशान दिखाते हुए फोटो वायरल की है। डीएम ने रुद्रपुर के कल्याणी ब्यू स्थिति संखी बूथ का निरीक्षण किया।

कंट्रोल रूम में जानकारी लेते डीएम उदयराज सिंह 
इधर ऊधमसिंहनगर में सुबह 08 बजे तक मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या कम नजर आई,कई जगह तो मतदान केंद्र सूने सूने देखें गए। माना जा रहा 09 बजे के बाद मतदाताओं की संख्या बढ़ेगी,इस बार प्रशासन की तरफ से मतदाताओं से लगातार ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील की गई है।

error: Content is protected !!