लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए मतदान जरूरी, चौहान।सिक्स सिग्मा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित।
नरेन्द्र राठौर। रुद्रपुर (खबर धमाका)। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विधानसभा रूद्रपुर में नवमतदाता सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन सिक्स सिग्मा कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री भाजयुमो एवं कार्यक्रम संयोजक विपिन सिंह (बिट्टू चौहान) ने किया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना, प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रीत ग्रोवर, सांसद प्रतिनिधि योगेश वर्मा, धर्म कोली अन्य पदाधिकारी एवं सैकड़ों की संख्या में युवा नवमतदाता बालक एवं बालिकाएं रहे,
मुख्य वक्ता ने नवमतदाताओं को अपने एक वोट का महत्व समझाया और देशहित में कार्य कर रही मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाई गई। श्री चौहान ने कहा कि हर व्यक्ति, युवा, बुर्जुग, महिला को मतदान का अधिकार दिया गया है।जो अनमोल है।सभी को मतदान जरुर करना चाहिए। हम अपने अधिकार का इस्तेमाल करेंगे,तभी अपनी पसंद की सरकार, विधायक और सांसद चुन पायेंगे। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबका साथ सब का विकास के नारे पर आगे बढ़ रही है। जिसपर पूरा देश भरोसा कर रहा है। उन्होंने सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं भी दी।