Latest:
उत्तराखंड

देखिए एक्सक्लूसिव video,अस्था के दर पर भाजपा प्रत्याशी भट्ट ने टेका मत्था।पिछली बार भी मांगी थी मन्नत!क्या इस बार मन्नत होगी पूरी।आप भी सुनिए भाजपा की पूरी बात

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर(खबर धमाका)। नैनीताल ऊधमसिंहनगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने शनिवार को शहर के गदरपुर रोड स्थित बालाजी धाम में पहुंचकर न की मत्था टेका, उन्होंने मन्नत भी मांगी। भट्ट ने बकायदा बाबा सी आर्शीवाद लेने के बाद भजन कीर्तन में भी हिस्सा लिया।

 

भट्ट बाला जी धाम में रात करीब साढ़े आठ बजे पहुंचे,जहां उन्हें बाला के ध्वज को नमन करने के बाद बाबा के चरणों में शीश नवाया। इसके बाद भट्ट ने भजन कीर्तन में हिस्सा लेकर बाला जी धाम के बाबा का आशीर्वाद लिया। बताया जाता कि 2019 में हुए चुनाव से पहले भी भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने बाला जी धाम में मत्था टेककर आशीर्वाद लिया है। पिछले चुनाव में उनकी मनोकामना पूरी हुई थी, उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस प्रत्याशी को बढ़े अंतर से हराकर रिकार्ड कायम था। इस बार उनके मन्नत पूरी होगी या नहीं यह तो आने वाला समय बताएगा। लेकिन सवाल खड़े हो रहे कि जिस भाजपा को अपनी जीत पर इतना भरोसा है,उसका प्रत्याशी अस्था के दर पर क्यों मनोकामना मांग रहा है। हालंकि भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट का कहना है,कि वह अपने घर से ही बाबा का नाम लेकर घर से निकलते हैं। बालाजी धाम के बाबा पर उनका अटूट विश्वास है। यह तो सच्चे मन से मन्नत मांगता है पूरी होती है,उनकी मन्नत भी पूरी होगी।

समाजसेवी और बाबा बालाजी धाम के सेवाक विजय भूषण गर्ग ने बताया कि बाबा के दर पर दूर दूर लोग मत्था टेकने आते हैं सभी की मनोकामना पूरी हो रही है। भाजपा प्रत्याशी अजय ने 2019 में मन्नत मांगी थी, इसके बाद विधायक शिव अरोरा, गदरपुर विधायक अरविंद पाण्डेय और कई नेताओं की मन्नत भी पूरी हुई है। उन्होंने कहा भाजपा प्रत्याशी ने इस बार नामांकन से पहले बाबा के चरणों में अपना शीश नवाया है। बाबा उनकी मनोकामना जरूर पूरी करेंगे,ऐसा उन्हें विश्वास है।

error: Content is protected !!