अब कल किसकी बारी है!लगातार हो रही घटनाओं के बाद पूछ रहे लोग। रुद्रपुर में हर दिन घटनाओं में रही मौत,सुबह उठते ही मिलती है हिला देने वाली खबर
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। सुख-शांति, भाईचारा और सर्व धर्म का उदाहरण रहे रुद्रपुर को किसी की नजर लग गई है। पिछले कुछ दिनों से तो जो रहा है, उसने सभी के मन में असुरक्षा का भाव पैदा कर दिया। लोगों की जुबां पर बस एक ही सवाल है कि कल किसकी बारी है।
रुद्रपुर में सोमवार की सुबह हिला देने वाली खबर समाने आई। गल्ला मंडी में मनप्रीत सिंह और उसके पिता गुरमेज सिंह
मनप्रीत सिंह की हत्या कर दी। दोनों को गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया है। मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में धारदार हथियार भी बरामद किया है। हत्याकांड के पीछे प्रोपर्टी का विवाद बताया जा रहा। लेकिन यह घटना जिस जगह पर हुई है। उसने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिर मुख्य बाजार में बदमाश एक दुकान की दीवार काटते , तोड़-फोड़ करते।दुकान स्वामी अपने घर से सीसीटीवी देखकर मौके पर पहुंचता है और फिर मार-पीट होती, इसके बाद गोलियां चलती है, लेकिन पुलिस को इसकी खबर नहीं लगी,यह अपने आप में सवाल है। मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, समाजसेवी सुशील गाबा, किच्छा विधायक तिलक राज बेहड, किसान नेता तजेंद्र सिंह विक्र, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा,मैसन खेड़ा समेत अन्य सभी लोगों की जुबान पर बस एक ही बात ही थी,कि आखिर यह हो क्या रहा है।
पिछले कुछ दिनों से हो रही घटनाओं की बात करें तो शनिवार को एक युवक का सिडकुल में विधुत पोल से शव लटका मिला था,इसके बाद रविवार को शहर के डीडी चौक पर ट्रक ने बाइक को पहले टक्कर मारी और फिर जमीन पर गिरी महिला को कुचल दिया। महिला अपनी शादी की सालगिरह पर पति के साथ माता अटरिया देवी के दर्शन करके लौट रही थी।तभी हादसे ने उसकी जान ले ली।
यह पिछले तीन दिन में हुई मौतें की लिस्ट है, यदि पिछले एक माह की लिस्ट पेश करें तो हर कोई न कोई बड़ी घटना हो रही है।