मां की आराधना से होती है मनोकामना पूरी,पांडेय। घासमंडी में नवयुवा मंच के तत्वावधान में मां भगवती के विशाल जागरण आयोजित। पूर्व मंत्री पांडेय, पूर्व विधायक ठुकराल, समाजसेवी चुघ ने किया शुभारंभ
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। गत रात्रि नई घास मंडी आदर्श कालोनी में आदर्श नवयुवा मंच रुद्रपुर द्वारा आयोजित मां के भक्तों द्वारा आयोजित मां भगवती के विशाल जागरण एवं भंडारा कार्यक्रम में आमंत्रित भजन गायक कलाकारों द्वारा गाए गए मां के भजनों में उपस्थित श्रद्धालु मां की भक्ति में खो कर झूमते रहे। उससे पूर्व पूर्व कबीना मंत्री एवं गदरपुर के विधायक अरविंद पांडेय, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल तथा वरिष्ठ समाजसेवी व भाजपा चुनाव संचालन समिति के प्रदेश सह संयोजक भारत भूषण चुघ, श्री सिद्धेश्वर बालाजी मंदिर के महंत रमेश वशिष्ठ, आदि ने पूजा अर्चना कर मां भगवती जागरण की पावन ज्योति प्रज्ज्वलित की। जागरण के संयोजकों दीपक कुमार, शिव कुमार, रविंद्र सागर, देवेंद्र कुमार व दिनेश सागर आदि ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। अपने संबोधन में विधायक श्री पांडेय ने कहा कि हिंदू धर्म में कन्याओं को मां के रूप में पूजा जाता है। हमें परिवार में कन्याओं को अच्छी शिक्षा तथा संस्कार देकर उन्हें समाज में आगे बढ़ने का पूरा मौका देना चाहिए। श्री ठुकराल ने कहा कि मां की आराधना हर मां भक्त को प्रतिदिन प्रातः एवं सायंकाल अवश्य करनी चाहिए। इससे परिवार पर मां का आर्शीवाद बना रहता है।श्री चुघ ने कहा कि सच्चे मन से जी भी व्यक्ति मां भगवती की आराधना करता है उसकी मनोकामनाएं मां भगवती अवश्य पूरी करती है। उन्होंने कहा कि मां के दरबार आकर में आर्शीवाद के साथ ही मन को सुखद अनुभव भी होता है। श्री चुघ मां भगवती जागरण के सभी सहयोगियों के इस पुण्य कार्य की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि मां भगवती कीआराधना के साथ घर में जन्मजननी मां की भी हर पल सेवा करनी चाहिए इससे बड़ा पुण्य कार्य कोई नहीं है। इस मौके पर श्रद्धालुओं को भंडारा प्रसाद भी वितरित किया गया। मां भगवती जागरण में काशीपुर से आई गुलजार सिंह एण्ड पार्टी के महंत हैप्पी चिलाना की अगुवाई में भजन गायक कलाकार अमन सांवरिया ने गणेश वंदना के साथ जागरण का शुभारंभ किया। महंत हैप्पी चिलाना ने सरस्वती वंदना, गुरु वंदना तथा फूलों की वर्षा भजन सुनाए। प्रातःकाल तारारानी की कथा के पश्चात आरती हुई और प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, राजकुमार सीकरी, राज कोली, शिवकुमार शिव्वु, दीपक कुमार, देवेन्द्र डब्लू, शिवकुमार, दिनेश, राजू सागर, राजपाल सागर, विशाल सागर, जुगनू सागर, नंदा बल्लभ जोशी, सौरभ सागर, सुशील कुमार, डा .वीके शर्मा, रवि पाल, विकास कुकरेजा आदि मौजूद थे।