Latest:
अन्तर्राष्ट्रीय

युवाओं को भावी सोच के साथ बढ़ाना चाहिए आगे,तेंदुलकर।पंतनगर सिडकुल में सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी स्थापित मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने किया शुभारंभ

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर(खबर धमाका)। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि युवा पीढ़ी को भावी रणनीति के साथ आगे बढ़ना चाहिए।उनका पता होना चाहिए कि वह जो करने जा रहे हैं, उससे उन्हें व देश को क्या फायदा होने वाला है।

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने यह सब बात पंतनगर सिडकुल में स्थापित सोलर पैनल तैयार करने वाली कंपनी के शुभारंभ पर कहीं। कंपनी के शुभारंभ पर कंपनी प्रबंधन व कर्मचारियों ने सचिन का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद सचिन ने कंपनी में सोलर पैनल कैसे बनाएं जायेंगे,उसका किसे लाभ मिलेंगे इसकी जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि वह इस कंपनी से 2010से जुड़े हुए हैं, कंपनी लगातार आगे बढ़ने के लिए कुछ नया करने का काम कर रही है‌। उनके नए प्लांट से देश को सोलर एनर्जी का बढ़ा फायदा मिलने वाला है,देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिस प्रकार सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने की बात कर रहे,यह उसकी तरफ बढ़ा कदम है। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी को हमारी सोच और काम का फायदा तभी मिलेगा जब देश हर युवा प्लान और सोच के साथ आगे बढ़ेगा। यह काम कोई एक व्यक्ति नहीं कर सकता,हर व्यक्ति को अपना योगदान देना होगा।

ल्युमिनस पावर टेक्नोलॉजी के सीईओ एवं एमडी प्रीति बजाज ने कहा कि रुद्रपुर में ग्रीन सोलर पैनल कंपनी भारत के शुद्ध शून्य उद्देश्यों में ल्यूमिनस की बड़ी भूमिका उद्देश्यों में बढ़ा कदम है। कंपनी चेयरमैन एवं श्नाइडर इलेक्ट्रॉकि में इंटरनेशनल आपरेंशंस के वाइस प्रेसिडेंट मनीष पंत कि यह उत्तराखंड की सबसे बड़ी सोलर कंपनी है,जो दस एकड़ में फैली है। यह पूरी तरह स्वचलित तथा आधुनिक सोलर माड्यूल निर्माण तकनीकी युक्त है250 मेगावाट की क्षमता के साथ लांच किया गया।

error: Content is protected !!