Latest:
उधमसिंह नगर

अतिकुपोषित बच्चों की देखभाल के लिए खेड़ा में खुला परितोष केंद्र। जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह ने किया शुभारंभ

नरेन्द्र राठौर 

रूद्रपुर। महानगर के वार्ड नं.-19 खेड़ा के सामुदायिक भवन में इन्स्टीट्यूट ऑफ सोशल डेवलपमेन्ट द्वारा टाटा मोटर्स एवं बाल विकास के सहयोग से अतिकुपोषित बच्चों के देखभाल के लिये परवरिश केन्द्र का जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह ने फीता काट कर उद्घाटन किया। पार्षद सुनील द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गयी। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने अपने सम्बोधन में माताओं से कहा कि वे अपने बच्चों को बाहरी फॉस्ट-फूड न खिलायें और न स्वयं खायें घर का बना ताजा शुद्ध भोजन ही खिलायें तभी हम कुपोषण से जंग जीत पायेंगें।

 


टाटा मोटर्स से शुभांगी पाण्डेय एवं प्रीतम मोतीलाल ने मातृ एवं बच्चों के स्वास्थ्य को महत्वपूर्ण बताते हुये सभी की भागीदारी से कुपोषण मुक्त जनपद को बनाने का आह्वान किया।
बाल विकास परियोजना अधिकारी आशा नेगी ने महिलाओं को जागरूक करते हुए प्रति दिन परवरिश केन्द्र आने के लिये प्रेरित किया। डायटीशियन विभा सिंह ने कुपोषण से जंग में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले आहार के बारे में बताया। आईएसडी संस्था की परियोजना निदेशक बिन्दुवासिनी ने बताया कि परवरिश केन्द्र मंे खेड़ा के कुल 25 अतिकुपोषित बच्चें जिनमें 04 लड़के एवं 21 लड़कियां पंजीकृत हुई है। उन्होने बताया कि परवरिश केन्द्र 31 मार्च 2023 तक संचालित होगा जिसमें मातायें प्रतिदिन अपने बच्चों को प्रातः 11 बजे से 02 बजे तक खिचड़ी, अण्डा एवं दूध का सेवन करायेंगी साथ ही बच्चों का स्वास्थ्य जांच भी किया जायेगा। संस्था के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने बताया कि परवरिश केन्द्र का उद्देश्य बच्चों को पोषण युक्त आहार एवं उनकी माताओं को स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति जागरूक करके कुपोषण की श्रेणी से मुक्त कराना है।
इस अवसर पर सीडीपीओ मोहनी बिष्ट, सुपरवाइजर रीता छवाड़, प्रभा आर्या, सुधा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शकुन्तला पाल, अमिता पाल, कंचन, संध्या, मीरा, सलमा, रामलली, सीमा, आईएसडी संस्था से रविन्द्र कुमार, भावना आदि उपस्थि थे।

error: Content is protected !!