आखिर कब तक लोगों की सांस घोटता रहेगा यह धुआं! रुद्रपुर के कंलक के नाम मशहूर हो चुका पहाड़। भाजपा नेता की एफबी पोस्ट के बाद फिर छिड़ी बहस।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। अपनी बेवाक टिप्पणी और हर जनहित के मामले में निडर होकर बोलने वाले भाजपा नेता ललित विष्ट की एक और एफबी पोस्ट पर जमकर चर्चा हो रही है। यह पोस्ट जनहित से जुड़ी है,तो की सफेदपोश और सिस्टम को आईना दिखाने वाली है।
आप सोच रहे होंगे कि यह क्या मामला है, दरासल हम रुद्रपुर के पहाड़ और कंलक के नाम से महसूस टाचिंग ग्राउंड की बात कर रहे हैं। पिछले दिनों ऊधमसिंहनगर के प्रभारी मंत्री बनने बाद पहली बार आये गणेश जोशी ने पार्टी की बैठक में इसे रुद्रपुर का कलंक बताया था। पार्टी में जब प्रभारी मंत्री ने यह बात कही थी तब मेयर रामपाल सिंह का गला सूख गया था,उनके पास इस कलंक को धोने के शब्द नहीं थी। प्रभारी मंत्री ने जब यह बात कही इस करीब एक वर्ष का समय बीत गया है, लेकिन स्थिति जस की तस है। न पहाड़ कम हुआ है और न ही इससे उठाने वाला दमघोटू धुंआ शांत हुआ। टाचिंग ग्राउंड उठाने वाली बदबू और धुआं सड़क से गुजरने वाले लोगों के साथ ही आसपास की वस्तियों में रह रहे लोगों को बीमारी देने के साथ ही उनका दम भी घोट रहे हैं।
भाजपा नेता ललित विष्ट ने जो पोस्ट वह तीन दिन पुरानी बताई जा रही है। जिसमें उन्होंने लिखा कि वह बगल में मौजूद श्मशान घाट अपने परिचित के अंतिम संस्कार में गए थे,इस दौरान टाचिंग ग्राउंड से उठ रहे धुआं से लोगों का दम घुटने लगा तो काफी लोग संस्कार से पहले ही चले गए, आखिर में उन्हें भी जाना पड़ा है। भाजपा नेता के बयान को आलोचक भले ही किसी रुप में ले, लेकिन यह हकीकत और जमीनी सत्य है,जिसे कोई नकार नहीं सकता।