Latest:
उधमसिंह नगर

आजादी की खुली हवा देने वाले शहीदों का बलिदान अतुलनीय, शिव। गणतंत्र दिवस पर विधायक शिव अरोरा ने गांधी पार्क समेत कई स्थानों पर किया ध्वजारोहण।

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर। 74वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर जहाँ देश आजादी के अमृतमहोत्सव को पूरे भारतवर्ष में मना रहा है । वही विधायक शिव अरोरा ने भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर रुद्रपुर गांधीपार्क में भारत माता की जय के घोष के साथ ध्वजारोहण किया और विधायक ने गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर गांधीपार्क स्थित तिरंगे के पास विधायकनिधि से सौन्दर्यकरण के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।

विधायक शिव अरोरा ने कहा आज देश गणतंत्र दिवस की 74वे वर्ष को मना रहा है और हमको इस खुली हवा का वातावरण देने वाले उन महान शहीद बलिदानियो का योगदान कभी भुलाया नही जा सकता। उनके पराक्रम ओर अद्म्य साहस के बल पर देश फिर से अपना गौरव वापस प्राप्त करने की ओर विश्व पटल पर आगे बढ़ रहा है। वही विधायक शिव अरोरा ने लोकार्पण के दौरान कहा कि यह मेरे लिये गर्व का विषय है कि उनको राष्ट्र के मान ओर शान तिरंगे के पास सौन्दर्यकरण कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। वही विधायक शिव अरोरा एलाइंस कालोनी में भी आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए और तिरंगे को सलामी देकर सभी कालोनीवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। उधर देव होम्स कालोनी में भी विधायक शिव अरोरा ने गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए बच्चो द्वारा की राष्ट्र संस्कृति पर बच्चो द्वारा दी गयी प्रस्तुति पर उनके राष्ट्र के प्रति प्रेम पर उत्साहवर्धन किया। विधायक शिव अरोरा ने समस्त क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और संकल्प व्यक्त किया कि सभी के सहयोग से एक बेहतर विकसित रुद्रपुर के निर्माण के वह लगातार कार्य कर रहे हैं।इस दौरान पार्षद दिव्या अनेजा, सोनू अनेजा, रजनी रावत, मण्डल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, योगेश वर्मा, अनिता बरेठा, शालनी बोरा,राजीव चौधरी,फरजाना बेगम, अनमोल विर्क, नरेश उप्रेती, बिट्टू चौहान, वन्दे मातरम ग्रुप से संजय आर्य,विधान पांडेय, मदन दिवाकर, शलेन्द्र रावत,मोहित कक्कड़,राज परगाई,राजेश डाबर, हरनाम चौधरी, डॉ सीमा अरोरा,राजकुमार चौधरी, राजकुमार मुंजाल,सुधीर चौधरी,छत्रपाल राठौर, व अन्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!