Latest:
उधमसिंह नगर

ईस्टर फैक्ट्री से स्क्रैप एल्यूमिनियम चोरी मामले में आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज।पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, स्क्रैप भी बरामद।स्टोर सुपरवाइजर, सुरक्षा की मिलीभगत भी आयी समाने।

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के खटीमा में ईस्टर फैक्ट्री से एल्यूमिनियम डेस्ट वेस्ट चोरी मामले में पुलिस ने आठ आरोपियों मे से दो आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा कर दिया। वही पुलिस ने चोरी का सामान स्क्रैप व एक वाहन को को भी बरामद किया।

ईस्टर फैक्ट्री चारूबेटा के वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी बृजपाल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है था कि 28 दिसंबर को समय करीब 10.50 बजे केंटर वाहन संख्या यूके04सीए-3611 ईस्टर फैक्ट्री के मैटेरियल गेट से फैक्ट्री के परिसर में आया। वाहन फैक्ट्री से एल्युमिनियम इस्ट वेस्ट भरकर ले जाने आया था और वाहन में ऐल्युमिनियम इस्ट वेस्ट का नेट वजन 9630 किलोग्राम भरने के बाद 11.47 बजे कांटा करवाकर इनवाइस लेने के बाद पुनः बेस्ट गोदाम में गया। वाहन का चालक मोहम्मद मिसरान है तथा उजार ट्रेडर्स का मुंशी रूप प्रकाश शर्मा निवासी ग्राम मुंडेली व उजार ट्रेडर्स के मालिक मोहम्मद रफी की सह व मिली भगत से उक्त लोगों द्वारा हाइड्रा ड्राइवर रोहित राना निवासी चारुबेटा से सांठगांठ कर चोरी कर दो जम्बो बैग में भरकर ऐल्युमिनियम डस्ट वेस्ट चोरी कर लिया गया। चैक करने पर 1480 किलोग्राम ऐल्युमिनियम इन वाइस लेने के बाद अधिक पाया गया। जिसकी कीमत आठ लाख बताई जा रही है। पूछताछ करने पर उक्त लोगों ने स्टोर सुपरवाइजर मनोज चमोली व मजदूर विवेंदर सिंह निवासी ग्राम पहेनिया, राम सिंह निवासी ग्राम मुंडेली, स्केप वार्ड में सुरक्षा गार्ड हरीश प्रसाद आदि की मिली भगत से यह चोरी हुई है।

इधर पुलिस ने फैक्ट्री के वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी की तहरीर पर पुलिय ने आरोपी मो. मिसरान, रूप प्रकाश शर्मा, मो. रफी, रोहित राना, मनोज चमोली, विवेंदर सिंह, राम सिंह एवं हरीश प्रसाद के खिलाफ धारा 379 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियो की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये।

मामले का खुलास करते हुए सीओं वीर सिंह ने कहाकि शुक्रवार को पुलिस टीम ने गांव मुडेंली के पास से आरोपी मोहम्मद मिसरन निवासी मिलक हिसामपुर थाना मैनाठेर जिला मुरादाबाद यूपी व हाल निवास गोटिया खटीमा व रूद्रप्रकाश शर्मा(मुंशी) निवासी ग्राम मुडेली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरी के स्क्रैप व एक वाहन आयशर संख्या-यूके04-सीए-3611 का भी बरामद कर लिया। पुलिस ने दोनो आरोपियों को न्यायालय मे पेश किया। इस दौरान टीम मे एसएसआई अशोक कुमार, एसआई प्रकाश चन्द्र, राजेन्द्र ओली, भुवन ओली, दलीप चन्द आदि थे।

 

error: Content is protected !!