Latest:
राष्ट्रीय

इसरो के वैज्ञानिको ने विद्यार्थियों के मन की जिज्ञासाओं को किया पूर्ण

नरेन्द्र राठौर 
रुद्रपुर (खबर धमाका)।पन्तनगर विश्वविद्यालय में सेवायोजन एवं परामर्ष निदेषालय तथा कैम्पस स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान परिषद अहमदाबाद द्वारा आयोजित प्रदर्षनी के तृतीय दिवस के अवसर पर कुुुलपति डा. मनमोहन सिंह चैहान का कुलसचिव डा. के.पी. रावेरकर ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत व अभिनन्दन किया। प्रदर्षनी भ्रमण के दौरान कुलपति डा. चैहान ने कहा कि विद्यार्थियों के मन की जिज्ञासायें पूर्ण करने हेतु इसरो के वैज्ञानिकों ने उनको अवसर प्रदान किया है। उन्होंने बताया कि अतंरिक्ष के कार्यक्रमों एवं वैज्ञानिकों के ज्ञान से विद्यार्थी भी लाभान्वित हुए है। विद्यार्थी इस प्रदर्षनी से प्रेरणा प्राप्त कर भविष्य में अंतरिक्ष के क्षेत्र में कार्य कर देष का नाम गौरावान्वित करेंगें। इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों को अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में विगत वर्षों में घटित गतिविधियों तथा भविष्य में होने वाली क्रिया कलापों के विषय में अभिरूचि तथा वैज्ञानिक सोच में विकास होगा। डा. चैहान द्वारा जनक नायर हाॅल में प्रदर्षनी का अवलोकन कर विद्यार्थियों से प्रष्नोत्तर के माध्यम से ज्ञान को साझा किया। स्पेस आन व्हील तथा चलचित्र के माध्यम से फिल्मों का अवलोकन करने के उपरांत राकेट लाॅचिंग माडल का भी अवलोकन उनके द्वारा किया गया।

विष्वविद्यालय के स्तानक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के लगभग 1500 विद्यार्थियों ने प्रदर्षनी में वैज्ञानिकों के साथ प्रष्नोत्तरी, जनक नायर हाॅल में चन्द्र यान-1,2 और 3 से सम्बधित पोस्टर तथा इसरो से आयी बस में चल चित्र के माध्यम से अतंरिक्ष विज्ञान सम्बधित ज्ञान प्राप्त किया जिसमें राकेट लाॅचिंग माडल सर्वाधिक आकर्षण का केन्द्र रहा। तीन-दिवसीय प्रदर्षनी में लगभग 7,000 विद्यार्थियों एवं षिक्षकों ने प्रदर्षनी का भ्रमण किया। प्रदर्षनी का समापन विष्वविद्यालय के अधिष्ठाताओं, निदेषकों, प्राध्यापकों, विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, अध्यापकों व कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति में कुलसचिव डा. के.पी. रावेरकर की अध्यक्षता में इसरो अहमदाबाद के वरिष्ठ वैज्ञानिकों एवं गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कुमाऊं मण्डल में इस प्रकार का सफल आयोजन किया गया, जिसका उपयोग पूरे जीवन में किसी भी क्षेत्र में किया जा सकता है।
इस अवसर पर बालनिलयम विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डा. मंजु जोषी ने इसरो बेंगलरू के वैज्ञानिक डा. विनोद जोषी को स्मृति चिह्न प्रदान किया तथा अपने वक्तव्य में कहा कि इसरो से आये वैज्ञानिकों से प्राप्त ज्ञान को विद्यार्थी अपने जीवन में उपयोग करके देष की सेवा कर सकते हैं। डा. गीता पाठक, ऐसासिएट निदेषक, सेवायोजन एवं परामर्ष निदेषालय ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस वृहद कार्यक्रम के आयोजन में कैंपस स्कूल के प्रधानाचार्य एवं उनकी टीम के साथ बाल विद्या मंदिर, जीजीआईसी तथा इन्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं शिक्षको का बहुत योगदान रहा है। इस आयोजन में विद्यालय प्रबंन्ध परिषद के अध्यक्ष डा. राजेष कुमार, प्रबन्ध डा. विजय प्रताप सिंह, उप-प्रबन्धक श्री रविन्द्र कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष श्री त्रिलोकी षंकर मिश्रा, सदस्य डा. मृदुला षर्मा तथा श्री अभिमन्यु चैबे ने इस प्रदर्षनी के समापन के अवसर पर प्रदर्षनी की भूरी-भूरी सराहना की एवं कहा कि ये विद्यार्थियों के लिए दुर्लभ अवसर है जिसका उपयोग विद्यार्थियों को वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए करना चाहिए।
ई. मेल चित्र सं. 1. विद्यार्थियों से वार्ता करते कुलपति डा. मनमोहन सिंह चैहान।
ई. मेल चित्र सं. 2. इसरो के वैज्ञानिकों के साथ कुलपति डा. मनमोहन सिंह चैहान एवं अन्य अतिथि।

error: Content is protected !!