गौरव का पल,ऊधमसिंहनगर की महिला आरक्षी डॉली को मिला गृहमंत्रालय पुरस्कार।राष्ट्रीय रिकॉर्ड ब्यूरो के पांचवें सम्मेलन में हुई सम्मानित।सीसीटीएन/आईसीजेएस प्रोजेक्ट में जनपद को दिलाया देश में पहल स्थान
- नरेन्द्र राठौर रुद्रपुर,( खबर धमाका) ।ऊधमसिंहनगर में सीसीटीएन/ आईसीजेएस में बतौर प्रशिक्षक तैनात महिला आरक्षी डॉली जोशी को राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो के दिल्ली में आयोजित पांचवी सम्मेलन में सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान सीसीटीएन/ आईसीजेएस में बेहतर प्रोजेक्शन कर देश में पहला स्थान पाने पर दिया गया है।
- सीसीटीएन/ आईसीजेएस में ऊधमसिंहनगर को देश में प्रथम स्थान मिलने के बाद एस एसपी मंजूनाथ टीसी ने उनका नाम सम्मानित करने के लिए गृहमंत्रालय में भेजा था,जहां उन्हें राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो के कार्यक्रम में सम्मानित करने के चयनित कर बुलावा भेजा गया था।
- शनिवार को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो के कार्यक्रम में डाली जोशी को सम्मानित किया गया। एसएसपी डाक्टर मंजूनाथ टीसी ने बताया कि जिले की महिला आरक्षी डाली को एनसीआरबी के माध्यम से दिल्ली सरकार को विभिन्न पुलिस अधिकारियों के व्यक्तिगत प्रष्ठभूमि पर आयोजित होने वाले सीसीटीएन/ आईसीजेएस प्रोजेक्ट के तहत उत्कृष्ट योगदान का श्रय दिया गया है। इस योजना का उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर अपराध समृद्धि करना है।जो राष्ट्रीय सुरक्षा में सुधार करती है।