Latest:
उत्तराखंड

उत्तराखंड में आज से शुरू होगी राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल प्रतियोगिता। रुद्रपुर, देहरादून समेत चार जगहों पर होंगे मैच। विजेता टीम को मिलेगा पांच लाख का ईनाम।

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर। उत्तराखंड में पहली बार आयोजित होने वाले हिमालयन कप ऑल इंडिया फुटबाल टूर्नामेंट में विजेता टीम को पांच लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। उपविजेता टीम को तीन लाख रुपये और फर्स्ट रनरअप को एक लाख रुपये मिलेंगे। चार जिलों में खेले जाने वाले मुकाबलों में ऊधमसिंह नगर जिले में होने वाले मैच एमिनिटी स्कूल रुद्रपुर में होंगे।


शनिवार शाम को एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में आयोजन समिति के अध्यक्ष सुभाष अरोड़ा ने बताया कि उत्तराखंड में हिमालयी राज्यों के साथ अर्द्धसैनिक बलों की फुटबाल टीमों का जमावड़ा लगने जा रहा है। 30 अक्तूबर से शुरू हो रहे फुटबाल महाकुंभ का आयोजन देहरादून सहित चार जिलों में होगा। उन्होंने बताया कि हिमालयी राज्यों में पर्यावरण संरक्षण व फुटबाल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पहली बार इस टूर्नामेंट की शुरुआत की जा रहे हैं

लीग कम नॉकआउट आधार पर खेले जाने वाले टूर्नामेंट का आयोजन दो चरणों में होगा। 30 अक्तूबर को पहले चरण में स्पोर्ट्स स्टेडियम कोटद्वार, एमिनिटी स्कूल रुद्रपुर व स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर में लीग मुकाबले खेले जाएंगे। नॉकआउट राउंड के क्वार्टर फाइनल व सेमीफाइनल और फाइनल मैच देहरादून के पवेलियन मैदान में आयोजित होंगे। फुटबाल की लाइव स्ट्रीमिंग दूरदर्शन, सोशल मीडिया प्लेटफार्म व रेडियो पर प्रसारित की जाएगी।
उत्तराखंड टीम में ये खिलाड़ी हैं शामिल
वीरेंद्र पांडे, मो. फैजान, शैलेंद्र नेगी, राजवीर पवार, ललित बिष्ट, करन राणा, शेर सिंह, सचिन नेगी, वीरेंद्र थापा, मयंक खत्री, ऋषि उपाध्याय, आयुष रावत, आदर्श, विकास, सिद्धार्थ रावत, मो. कैफ, आईवान रेड्डी, यश बिष्ट, सिद्धार्थ लखेड़ा, ललित सिंह मेहता हैं। प्रतीक्षा सूची में ऋषभ अनेजा, वसीम अंसारी, शिवांश निरोला, मनीष लोहिया, शिवांश गौंडिया, और पीयूष पाल।

error: Content is protected !!