उत्तराखंड में न्यू ईयर गिफ्ट,प्रमोटिट आईपीएस अधिकारियों को के तबादले। नीलेश आन्नद भरणे बने पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं।शीघ्र ही आ सकती फेरबदल की दूसरी सूची
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। उत्तराखंड शासन ने आईपीएस अधिकारियों ने न्यू ईयर गिफ्ट दें दिया है। 2023 के दूसरे दिन एक दर्जन से ज्यादा आईपीएस अधिकारियों को बड़े ओहदे से नबाजा गया है,उप महानिरीक्षक कुमाऊं नीलेश आन्नद भरणे को अब पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं बना दिया गया है। पढ़ें,पूरी किसकों मिली क्या जिम्मेदारी