उत्तराखंड में महिला खिलाडियों का भविष्य अच्छा,चुघ।एमेनिटी में कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय फुटबॉल महिला ट्रायल शुरू
नरेन्द्र राठौर
रूद्रपर। देवभूमि उत्तराखंड में खेलों में महिला खिलाडियों का भविष्य सुंदर दिखाई दे रहा है। यह बात वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय फुटबॉल महिला ट्रायल का एमेनिटी पब्लिक स्कूल के खेल मैदान में शुभारंभ करने के पश्चात उपस्थित महिला खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी खेलों में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। विशेषकर महिला खिलाड़ियों को खेलों में आगे लाने के लिए खेल सुविधाओं के साथ बेहतर प्रशिक्षण भी उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा खेलों में प्रदेश के कई खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कई पदक भी हासिल किए हैं। जिनमें महिला खिलाड़ी भी शामिल है।
श्री चुघ ने कहा एक अच्छा खिलाड़ी बनने के लिए खेलों की बारीकियां समझने के साथ दिल में खेल भावना और अनुशासन का होना भी आवश्यक है साथ ही नियमित रूप से अभ्यास भी जरूरी है। उन्होंने सभी महिला खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय फुटबॉल महिला का ट्रायल एमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के ग्राउंड पर कराया गया। जिसमें कुमाऊं विश्वविद्यालय से एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी, राधे हरि कॉलेज काशीपुर, एसबीएस पीजी कॉलेज रूद्रपुर, डीएसबी केंपस नैनीताल, पीएनजी कॉलेज रामनगर की 23 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। कुमाऊ यूनिवर्सिटी क्रीडा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा ने बताया उक्त चयन ट्रायल में कुमाऊं विश्वविद्यालय की महिला फुटबॉल टीम का चयन किया गया है। चयनित टीम दिसंबर माह में जीएनडीयू अमृतसर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित नॉर्थ जोन अंतर विश्वविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभा करेगी। इस अवसर पर सुभाष अरोड़ा, जितेंद्र बिष्ट सहित संबंधित महाविद्यालयों के टीम मैनेजर, अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के महामंत्री हारून रशीद, डिसएबल स्पोर्ट इन सोसाइटी के प्रदेश महामंत्री हरीश चौधरी, सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्राचार्य एसके त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।